Header Ads

  • Breaking News

    अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी का देश को शानदार तोहफा, रूस, चीन को भी छोड़ा पीछे !

    अहमदाबाद : अपने जन्म दिन के मौके पर भी छुट्टी मनाने की जगह, पीएम मोदी काम में जुटे हुए हैं. अपनी मां से आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. एक ऐसा तोहफा जिसे देख अमेरिका, रूस और चीन तक हैरान है और तारीफ़ कर रहा है. दुनियाभर की मीडिया की नजरें पीएम मोदी पर जमी हुई हैं.
    देश में आयी बिजली, पानी की बहार !
    दरअसल गुजरात के 56 साल लंबे इंतजार को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने आज भारत के सबसे ऊंचे बांध का उद्घाटन किया. नर्मदा नदी पर बनकर तैयार सरदार सरोवर बांध देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है, ये जानकार आप की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.

    Advertisements
    इस बाँध से किसानों की दशा बिलकुल बदल जायेगी. वर्षा पर निर्भर किसानों को कभी सूखे का सामना नहीं करना पडेगा. इसके जरिये 9633 गांवों तक पानी पहुंचेगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इसके अलावा इस बाँध से 100 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे बिजली की किल्लत सदा के लिए दूर हो जायेगी.

    वायु प्रदूषण होगा काफी कम !
    साथ ही इतनी बिजली पैदा करने के लिए पहले जो कोयला जलाना पड़ता था, वो अब नहीं जलाना पडेगा. जिससे प्रदूषण काफी कम होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरदार सरोवर बाँध अमेरिका के ग्रैंड कौली डैम के बाद दुनिया में दूसरे नंबर का और भारत का सबसे ऊंचा बांध है. इसकी ऊंचाई 138 मीटर है और इस ऊंचाई को पाने में सरदार सरोवर ने 56 साल के विवादों का लंबा सफर तय किया है.


    सरदार सरोवर बांध की जल भंडारण क्षमता अब 4 लाख करोड़ लीटर से भी ज्यादा हो चुकी है. ये पानी पहले बह कर समुद्र में चला जाया करता था, लेकिन अब इसके इस्तमाल से ना केवल बिजली बनायी जायेगी बल्कि किसानों को पानी भी मिलेगा. जिससे आत्महत्या कर रहे किसानों की जिंदगी बदल जायेगी.

    Advertisements
    2016-17 के दौरान बांध से 320 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की गई. अब ज्यादा पानी जमा होने के कारण 40 फीसदी ज्यादा बिजली पैदा की जा सकती है. सरदार सरोवर बाँध से बनी बिजली का 57 फीसदी महाराष्ट्र को, 27 फीसदी मध्य प्रदेश को और 16 फीसदी गुजरात को मिलेगा.

    महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात को मिलेगा फायदा !
    इस बांध से गुजरात के हजारों गांवों के साथ महाराष्ट्र के 37500 हेक्टेयर इलाके तक सिंचाई की सुविधा मिलेगी. राजस्थान के दो सूखा प्रभावित जिले जालौर और बाड़मेर तक 2 लाख 46 हजार हेक्टेयर जमीन की सिचाई के लिए पानी मिलेगा. इसके अलावा गुजरात के 9633 गांवों तक पीने का साफ़ पानी पहुंचेगा. यानी सरदार सरोवर बांध से गुजरात के साथ महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जबरदस्त फायदा होगा. सरदार सरोवर बांध से अब तक 16000 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है, जो कि इसकी लागत का दो गुना है. यानी इससे भारत सरकार को जबरदस्त फायदा भी होगा.

    Source-DDbharti.in

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements