Header Ads

  • Breaking News

    ‘नफरत फैलाने’ वाला पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत म्यांमार में बोद्धो पर उछाल रहा था कीचड़, म्यांमार सेना ने की ऐसी कारवाही की अंदर तक हिल गए पाकिस्तानी

    म्यांमार में चल रहे रोहिंग्या मुसलमानों के चल रहे संकट को लेकर मुस्लिम देशो में चिंता का महौल है। भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में बड़ी भारी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान विशोष रूप से इस मुददे पर पर एक्टिव नजर आ रहा है। पाकिस्तान चैनल बोल के एंकर आमिर लियाकत जो बेहद आक्रमख ढंग से टीवी पर अपनी बात रखता हैं। रोहिंग्या मुसलमानों के ऊपर पहले भी अपने शो ऐसे नहीं चलेगा में कार्यक्रम कर चुके है। आमिर म्यांमार जाकर रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति पर रिपोर्टिंग करने चाहते थे इसके लिए कुछ दिन पहले वो पाकिस्तान से म्यांमार गए। चैनल का दावा है कि म्यांमार गए आमिर को एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया है।

    कुछ ने तो ये भी दवा किया की आमिर लियाकत को मरने की धमकी भी दी गई जिससे ये एंकर अंदर तक हिल गया। ऐसा भी मन जा रहा है की म्यांमार पुलिस ने आमिर को उठा कर थाईलैंड फेक दिया ताकि वो पाकिस्तान जा सके।

    ‘नफरत फैलाने’ के आरोप में आमिर लियाकत पर लग चूका है बैन

    पाकिस्तान के इस लोकप्रिय ऐंकर पर आरोप है कि उन्होंने ईशनिंदा का हवाला देते हुए पाकिस्तान के गायब मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और ब्लॉगरों की हत्या करने की अपील की थी।

    पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने ह्यूमन राइट ऐक्टिविस्ट जिब्रान नसीर की शिकायत पर ऐंकर आमिर लियाकत पर बैन लगाया है। PEMRA के बयान के मुताबिक, आमिर लियाकत हुसैन और उनके कार्यक्रम को नफरत फैलाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। वह किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करेंगे या बोल न्यूज पर किसी भी रूप में दिखाई नहीं देंगे। उपरोक्त आदेशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर चैनल बोल न्यूज का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।

    source – satyabharat.net

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements