ब्रेकिंग- अमेरिकी सेना ने दिखाया अपना रौद्र रूप, पाकिस्तान में दागी दो मिसाइलें, बिछा दीं लाशें !
इस्लामाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दी थी कि वो आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य व् आर्थिक सहायता भी रोक दी गयी, लेकिन चीन के समर्थन के कारण पाकिस्तान की अकल ठिकाने नहीं आयी. ताजा खबर के मुताबिक़ अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों पर भयानक हमला किया है.
पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला !
अफगानिस्तान में अमेरिकी व् अफगानी सेना पर हमले करके ये कायर आतंकी भाग जाते थे और पाकिस्तान में छिप जाते थे. अमेरिका जानता है कि पाक इन आतंकियों को समर्थन देता है और इनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए वो कई बार चेतावनी दे चुका था. जैसे ही अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना को खुफिया जानकारी मिली कि अफगान सीमा के पास पाकिस्तान में कुछ तालिबानी आतंकी और उनका कमांडर छिपे हुए हैं, तुरंत मिसाइलों से लैस एक ड्रोन अफगानिस्तान से उड़ा और चुपचाप पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया.
ये आतंकी पाक-अफगान सीमा के पास पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में छिपे हुए थे. आतंकी ठिकाने पर निशाना लगाते हुए ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए. पलक झपकते ही तीन आतंकियों के चीथड़े उड़ गए, जिनमे उनका कमांडर भी शामिल था. एक अन्य आतंकी के बुरी तरह घायल होने की भी खबर है.
पाक फ़ौज की हालत खराब !
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान के पाकतिका जिले से लगे चर्मनाक इलाके में उन्होंने ड्रोन से हमला किया है, जिसमे अन्य आतंकियों के साथ आतंकी कमांडर मौलाना मुहीबुल्ला मारा गया है. कुर्म के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बसीर खान वजीर के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, ‘मौलवी मुहीबुल्ला के घर पर दो मिसाइल गिराये गये जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.’
बताया जा रहा है कि हमले के तीनों शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना तक मुमकिन नहीं है. एक अधिकारी मे बताया कि ड्रोन हमले में वह घर पूरी तरह तबाह हो गया जहां पिछले कुछ दिनों से ये आतंकवादी रह रहे थे. अमेरिका के ऐसे तेवर देख पाक फ़ौज सकते में है. आतंकियों में भी भगदड़ मची हुई है. हालांकि अमेरिका का कहना है कि या तो पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बंद करे वरना ऐसे हमले अब होते रहेंगे.
तुष्टिकरण नहीं करता अमेरिका !
बता दें कि चीन की ओर से पाकिस्तान में किये जा रहे विदेशी निवेश के कारण ही पाकिस्तान इतना उछल रहा है कि अमेरिका तक से पंगे ले रहा है. अमेरिकी सहायता रुक जाने पर भी पाकिस्तान के चेहरे पर कोई मलाल नहीं है. लेकिन अमेरिका में भारत की तरह तुष्टिकरण तो की नहीं जाती, लिहाजा अमेरिकी ड्रोन ने पाक सीमा में घुसने में एक पल की भी देर नहीं लगाई. भारत ने यही किया होता तो मोदी को हत्यारा कहते हुए पाकिस्तान के पक्ष में ही कई राजनेता खड़े हो जाते.
पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला !
अफगानिस्तान में अमेरिकी व् अफगानी सेना पर हमले करके ये कायर आतंकी भाग जाते थे और पाकिस्तान में छिप जाते थे. अमेरिका जानता है कि पाक इन आतंकियों को समर्थन देता है और इनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए वो कई बार चेतावनी दे चुका था. जैसे ही अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना को खुफिया जानकारी मिली कि अफगान सीमा के पास पाकिस्तान में कुछ तालिबानी आतंकी और उनका कमांडर छिपे हुए हैं, तुरंत मिसाइलों से लैस एक ड्रोन अफगानिस्तान से उड़ा और चुपचाप पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया.
ये आतंकी पाक-अफगान सीमा के पास पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में छिपे हुए थे. आतंकी ठिकाने पर निशाना लगाते हुए ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए. पलक झपकते ही तीन आतंकियों के चीथड़े उड़ गए, जिनमे उनका कमांडर भी शामिल था. एक अन्य आतंकी के बुरी तरह घायल होने की भी खबर है.
पाक फ़ौज की हालत खराब !
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान के पाकतिका जिले से लगे चर्मनाक इलाके में उन्होंने ड्रोन से हमला किया है, जिसमे अन्य आतंकियों के साथ आतंकी कमांडर मौलाना मुहीबुल्ला मारा गया है. कुर्म के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बसीर खान वजीर के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, ‘मौलवी मुहीबुल्ला के घर पर दो मिसाइल गिराये गये जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.’
बताया जा रहा है कि हमले के तीनों शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना तक मुमकिन नहीं है. एक अधिकारी मे बताया कि ड्रोन हमले में वह घर पूरी तरह तबाह हो गया जहां पिछले कुछ दिनों से ये आतंकवादी रह रहे थे. अमेरिका के ऐसे तेवर देख पाक फ़ौज सकते में है. आतंकियों में भी भगदड़ मची हुई है. हालांकि अमेरिका का कहना है कि या तो पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बंद करे वरना ऐसे हमले अब होते रहेंगे.
तुष्टिकरण नहीं करता अमेरिका !
बता दें कि चीन की ओर से पाकिस्तान में किये जा रहे विदेशी निवेश के कारण ही पाकिस्तान इतना उछल रहा है कि अमेरिका तक से पंगे ले रहा है. अमेरिकी सहायता रुक जाने पर भी पाकिस्तान के चेहरे पर कोई मलाल नहीं है. लेकिन अमेरिका में भारत की तरह तुष्टिकरण तो की नहीं जाती, लिहाजा अमेरिकी ड्रोन ने पाक सीमा में घुसने में एक पल की भी देर नहीं लगाई. भारत ने यही किया होता तो मोदी को हत्यारा कहते हुए पाकिस्तान के पक्ष में ही कई राजनेता खड़े हो जाते.




