Header Ads

  • Breaking News

    News Politics Need of the youth not in the country, but the government of youth, Modi should rest in the old age homes - Rahul Gandhi

    राहुल गाँधी ने कल मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुजानगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को बूढ़ों की सरकार नहीं देश को युवाओं कि सरकार चाहिए , उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि “मोदी 2014 में झूठे वादे किये थे और यूपी से कई सीटें जीतकर प्रधानमन्त्री बन गये मगर अब यूपी की जनता मोदी के झूठे वादों के कारण ही मोदी को नकार रही है और मोदी की यूपी में शर्मनाक हार होगी ,राहुल गाँधी ने कहा कि यूपी में गठबंधन की जीत पक्की है और हम दुनिया “मेड इन उत्तर प्रदेश” दिखाकर रहेंगे.

    राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “मोदी अब बूढ़े हो चुके हैं मगर फिर भी सारा काम खुद ही करना चाहते हैं ,जबकि प्रदेश में युवाओं की सरकार होनी चाहिए” उन्होंने मोदी को सलाह देते हुए कहा कि अब मोदी को वृद्धाश्रम जाकर वहाँ आराम करना चाहिये क्योंकि 11 मार्च को यूपी से भाजपा का सफाया हो जायेगा.

    राहुल गाँधी ने नोटबंदी का विरोध करते हुए कहा कि इससे केवल गरीब जनता को ही परेशानी हुयी है ,नोटबंदी एक जनविरोधी योजना थी.

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements