Header Ads

  • Breaking News

    भारत में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान की खौफनाक साज़िश का खुलासा,गुस्से में आयी भारतीय सेना

    नई दिल्ली : भारत का पड़ोसी देश जिसे अमेरिका ने भी इतनी बड़ी उपलब्धि दे दी है कि आतंकवादियों का स्वर्ग है पाकिस्तान. साथ ही उसमें पल रहे आतंकवादी तो अब राजनितिक पार्टिया बना कर चुनाव लड़ रहे हैं. करोड़ों के घोटाले के बाद नवाज़ शरीफ को गद्दी से उतार फेंका गया तो अब ये नए पीएम ने अपनी औकात दिखानी शुरू कर दी है.

    Advertisements
    भारत के खिलाफ परमाणु बम तैयार कर लिए गए हैं
    अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने बड़ी धमकी देते हुए कहा है कि “भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हमारे देश ने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं”.

    यानी कि पाकिस्तान का कोई भी पीएम हो उसे अपना देश प्यारा है ही नहीं जब देखो मुँह उठाके परमणु की धमकी दे देता है. अपने देश में लोगों को खिलाने के लिए दो वक़्त की रोटी का बंदोबस्त नहीं कर सकता लेकिन अकड़ता ऐसे है जैसे अपने आपको नार्थ कोरिया समझ लिया हो.
    Advertisements

    इसके आगे अपनी कमियों पर पर्दा डालते हुए अब्बासी ने कहा पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है, हमने पिछले 15 साल में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़कर ये साबित किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास न्यूक्लियर ताकत है और हमें पता है कि उसे कैसे संभालना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ ऐसा ज़बरदस्त पाकिस्तान लड़ता है तो फिर ओसामा पाकिस्तान में ही क्यों मारा जाता है.?

    लगता है पाकिस्तान पीएम जानबूझ कर इस बात से अनजान बन रहे हैं कि उनके देश में आतंकी कैंप चलते हैं और भारत में आये दिन सीमा पार करके घुसने की कोशिश करते हुए मारे जाते हैं.

    Advertisements
    दरअसल इस वक़्त सभी देशों को पाकिस्तान से जो सबसे बड़ा खतरा है वो ये कि आतंकवादी किसी दिन पाकिस्तान के परमाणु बम पर कब्ज़ा कर लेंगे और अपने नापाक मंसूबों के लिए किसी देश को हानि पंहुचा सकते हैं.

    अब्बासी ने कहा कि पूरी दुनिया में परमाणु मामलों में हमारा कमांड एंंड कंट्रोल सबसे ज्यादा सुरक्षित है. इसलिए इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है कि किसी आतंकी संगठन या आतंकी के जरिए इस शक्ति का गलत इस्तेमाल लिया जा सकेगा.

    Advertisements
    क्या है कोल्ड स्टार्ट नीति?
    भारत ने 2001 में संसद पर हुए हमले के बाद ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ तैयार किया था. इसके तहत युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को तैयारी का मौका दिए बिना सभी सेनाएं मिलकर तेजी से हमले को अंजाम देंगी. युद्ध की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय शक्तियों द्वारा सीजफायर की मांग उठाने से पहले ही ज्यादा नुकसान पहुंचा देने का कॉन्सेप्ट इसमें शामिल है. इसमें पाकिस्तान के इलाकों पर कब्जा और उसे परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से रोकने की भी बात है.

    Source-DDbharti.in

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements