Header Ads

  • Breaking News

    जबतक मैं बीजेपी को चीर नहीं दूंगा, न खाऊंगा, न पिऊंगा, न सांस लूंगा, न सोऊंगा : तेज प्रताप यादव

    आज पटना में आयोजित 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली में लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थय मंत्री तेज प्रताप यादव ने कसम खाते हुए कहा कि

    "जबतक मैं बीजेपी को चीर के नहीं रख देता, तब तक ना सोऊंगा और ना ही  सांस लूँगा, और न ही खाना खाऊंगा, मैं बीजेपी के टुकड़े टुकड़े करके देश से बाहर फेंक दूंगा"

    तेज प्रताप यादव ने सांप्रदायिक हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि राज्य में सांप्रदायिक माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा.


    उन्होने कहा कि भारत माता के चार बेटे हैं - हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई. जो भी साम्प्रदायवाद को बढ़ावा देगा और इन्हें बांटने की कोशिश करेगा, हम उसके खिलाफ लड़ेंगे.

     उन्होने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के खिलाफ विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि मोहन भागवत इसलिए हाफ पैंट पहनते हैं क्योंकि वे हाफ माइंड हैं.

    बता दें की तेजप्रताप यादव वही शख्स हैं जो पहले बिहार के स्वास्थ्य और कई अन्य विभागों के मंत्री थे
    इन्होने सचिवालय को शौचालय भी बोला था, अपेक्षित को उपेक्षित बोलने पर तत्कालीन राज्यपाल  ने इनको डांटा भी था 

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements