Header Ads

  • Breaking News

    दोपहर 2:30 बजे सुनाई जाएगी बाबा को सजा, आर्मी से कहा गया- तैयार रहो

    New Delhi :  रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को सोमवार को रोहतक जेल में सजा सुनाई जाएगी। पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जेल में कोर्ट की कार्यवाही दोपहर करीब 2:30 बजे शुरू होगी।

    सिक्युरिटी के लिहाज से रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

    सरकार ने मंगलवार सुबह 11.30 तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में स्कूल कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी से रेप के केस में दोषी ठहराया था। इसके बाद हरियाणा-पंजाब समेत 5 राज्यों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी शुरू कर दी। इन घटनाओं में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

    हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मो. अकील ने बताया, "जेल के बाहर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोर्ट की कार्यवाही सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू होगी। सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप लोहान और 2 कोर्ट स्टाफ हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल पहुंचेंगे।

    उन्होंने कहा, रोहतक की सुनारिया जेल के बाहर सेवन लेयर सिक्युरिटी के इंतजाम हैं। 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेस का पहरा है। रोहतक में अभी तक आर्मी की तैनाती नहीं की गई है, लेकिन उन्हें तैयार रहने को कहा गया है। रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं।

    डीजीपी बीएस संधू के मुताबिक, सजा के एलान से पहले सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने 29 अगस्त की सुबह 11.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, SMS सर्विसेस को रोक दिया है। अंबाला में धारा 144 लगा दी गई है। राज्य के पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

    संधू के मुताबिक, हरियाणा में हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 52 केस दर्ज दर्ज किए गए हैं, 926 लोगों को अरेस्ट किया गया है। कोर्ट ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लिया है, जिसमें हिंसा के जिम्मेदार 5 लोगों के चेहरे उजागर किए गए थे। संधू ने बताया कि पुलिस ने इनमें से आदित्य इंसा और धीमन इंसा के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया है।

    डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के करीबी 5 लोगों ने पंचकूला में हिंसा के लिए लोगों को भड़काया था। यह तब हुआ, जब CBI की स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम को साध्वी के रेप केस में दोषी ठहराया। रविवार को करीब 10 हजार राम रहीम समर्थकों ने डेरा खाली कर दिया। समर्थक शांति से डेरा खाली कर रहे हैं।

    हरियाणा और पंजाब में हिंसा के दौरान अब तक मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। डीजीपी संधू के मुताबिक, पंचकूला में 32 लोगों की मौत हुई, सिरसा में 6 लोगों की मौत हुई, सभी की पहचान की जा चुकी है। पंचकूला में मरने वालों में से 24 की पहचान की जा चुकी है। पंजाब के सीएम अमरिंदर ने कहा था कि पंजाब में हिंसा के दौरान 7 लोगों की मौत हुई है।

    संधू ने मीडिया को संवेदनशील इलाकों में न जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि मीडिया को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। सिरसा में मीडिया पर हमला करने वाले डेरा समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements