यूपी के जिले शामली झिंझाना थाना अध्य्क्ष ने बस के एक्सीडेंट में तत्परता दिखाते हुए घायलो की मदद के लिए खुद मोर्चा संभाला । विडियो हुआ वायरल

जहां एक ओर वर्दी की चमक मे कुछ पुलिस वाले अपने अाप को भगवान समझने लगते हैं वही कुछ लोग वर्दी पहन कर भी इनसानियत को नही भूलते, ऐसे ही है झिंझाना थाना अध्यक्ष भगवत सिंह जिन के नीचे कई दर्जन पुलिस कर्मी काम करते हैं पर जब कोई हादसा होता है तो थाना प्रभारी भगवत सिंह खुद मोर्चा सभाल कर घायलो की मदद करते नजर आते हैं
loading...
आज झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडौली गांव के पास एक यात्री बस पलटी गई, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ,वहां के हालात बहुत बुरे थे बस के नीचे काफी लोग दबे थे उन्हें निकालने के लिए खुद भगवत सिंह लग गये , अगर वो चाहते तो पुलिस वालो को दूर खडे निर्देश देते रहते ,पर उनके अन्दर की इनसानियत उन्हें ये सब करने को मजबूर कर रही थी, ऐसा पहली बार नही हुआ जब थाना अध्यक्ष *भगवत सिंह* ने अपनी इनसानियत का परिचय दिया हो ,कुछ दिन पहले झिंझाना मे हुए एक सड़क हादसे मे एक कार में पाँच लोग मौजूद थे वो रात की घटना थी उस मे भी थाना अध्यक्ष
loading...
*भगवत सिंह* खुद कार से लोगो को मिकालते नदर आऐ, हालाकि उस मे चार की मौत मौके पर ही हो गई थी, पर भगवत सिंह का प्रयास सराहनीय थाइस प्रकार के व्यवहार के चलते झिंझाना थाना अध्यक्ष भगवत सिंह लोगो मे चर्चा का विषय बने हुए हैं
देखिये विडियो
Related Post
loading...
0



