योगी पीतल नहीं सोना है, अबतक के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री है : BSP विधायक
राज्य में भारी बदलाव हुआ है
गुंडा कल्चर, रंगदारी कल्चर, पैसा लेकर ठेके देने का कल्चर
ये लगभग समाप्त सा हो गया है, अब योगी राज में पैसे से नहीं सिर्फ काबिलियत से काम हो रहे है
और योगी राज की तारीफ विरोधी भी करने लगे है
बसपा विधायक मोहम्मद असलम जो की मुस्लिम समुदाय से है उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की है
मोहम्मद असलम ने कहा की जो चीज आँखों से दिखती है कैसे कह दें की दिखाई ही नहीं दी
योगी पीतल नहीं सोना है, सोने को पीतल जैसे कहेंगे
मोहम्मद असलम ने कहा की अबतक के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री है योगी और
ये बात जनता को भी दिखाई दे रही है
अब पैसा देकर ठेके नहीं मिलते, न ही पैसा देकर कुछ काम होता है, सेटिंग का सारा नेटवर्क ख़त्म हो गया है
और ये सब देखकर भी कहें की योगी पीतल है फिर तो ये झूठ बोलना हुआ
योगी पीतल नहीं सोना है




