Header Ads

  • Breaking News

    सेक्युलरवाद के कारण दुनिया के कई देश और उनकी संस्कृति मिट गयी, कई देश और मिटेंगे : अयान हिरसी अली

    इस दुनिया में अधिकतर लोगों को सच्चाई पसंद नहीं आयी
    और इसी कारण सच कहने वालो के दुश्मन अधिक होते है, और ऐसे ही लोगों में सोमालिया मूल की अयान हिरसी अली भी हैं

    सोमालिया में सच बोलने की हिम्मत की तो कट्टरपंथी इनकी जान के पीछे पड़ गए, ये तो किस्मत अच्छी रही की ये बच गयी और यूरोप तथा अमरीका में शरण मिली

    Advertisements
    अयान हिरसी अली हमेशा से ही सच बोलती आयी है
    जो देश और वहां का समाज सेकुलरिज्म में अँधा हो जाता है, उस देश और उस समाज का नाश हो जाता है
    और इतिहास में ऐसे कई उदाहरण है

    अयान हिरसी अली जैसे लोग सच को समझते है, पर अधिकतर लोग सेक्युलर बने रहना कहते है
    वो सच से डरते है

    सीरिया कभी ईसाई बहुल देश हुआ करता था, ईरान का असली नाम तो पर्शिया था, जहाँ पारसी लोग रहा करते थे, पाकिस्तान में 100% हिन्दू थे, अफगानिस्तान में भी हिन्दू फिर बौद्ध थे

    Advertisements
    पर ये तमाम देश अब इस्लामिक बन चुके है, इनके नाम तक बदल दिए गए है
    इराक का असली नाम तो मेसोपोटामिया था

    अयान हिरसी अली ने बताया की, ये तमाम इलाके और यहाँ के लोग इतने सेक्युलर थे, की सेक्युलरवाद के कारण उनका समाज और देश हमेशा के लिए मिट गए

    अयान हिरसी अली ये भी कहती है की, जो देश आज सेक्युलरवाद निभा रहे है, भविष्य में वो भी सीरिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान ही बनेंगे

    Source-Dainik-bharat.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements