Header Ads

  • Breaking News

    सभी मुसलमान तो एक दूसरे के भाई है फिर मुस्लिम देश काहे नहीं ले लेते रोहिंग्यों को ? : परेश रावल

    अक्सर आपने कट्टरपंथियों के ही मुँह से सुना होगा की दुनिया के सारे मुसलमान एक दूसरे के भाई है
    गाज़ा के मुसलमानो के लिए भारत के अंदर मुसलमान प्रदर्शन करते हुए मिलते है

    अक्सर बताया जाता है की इस्लाम में देश वेश कुछ नहीं होता
    Advertisements
    सभी मुसलमान एक दूसरे के भाई है, और पूरी दुनिया में मुसलमानो पर कहीं भी जुल्म हो तो दुनिया के हर मुस्लमान को उसका साथ देना चाहिए

    अब बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी यही मुद्दा उठाते हुए एक ट्वीट किया

    परेश रावल ने कहा की, इस्लाम में तो सभी मुस्लमान एक दूसरे के भाई है
    ऐसे में दुनिया में कई मुसलमान देश है, वो अपने रोहिंग्या भाइयों को अपने यहाँ शरण क्यों नहीं दे देते, जरा उनसे पूछो

    भारत की आबादी तो वैसे भी बहुत ज्यादा है, पर मुस्लिम देश
    जैसे की सऊदी अरब, ईरान इत्यादि, इनकी आबादी तो कम है, जनसँख्या घनत्व भी कम है, पर ये अपने रोहिंग्या भाइयों को नहीं लेना चाहते

    Source-Dainik-bharat.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements