बलात्कारी राम रहीम की मुँहबोली बेटी हनीप्रीत पकड़ी गयी
नेपाल: 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा का मुखिया राम रहीम की सबसे चहेती मुँहबोली बेटी और राज़दार हनीप्रीत भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो की कस्टडी में लिए जाने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक हनीप्रीत को तलाशने और पकड़ने में नेपाल पुलिस ने मदद की और बाद में आईबी को सौप दिया।
Advertisements
कल शाम हनीप्रीत को नेपाल के शहर बिरटनगर से धरान से हिरासत में लिए जाने की खबर आइ थी, लेकिन धरान पुलिस ने पकड़ी गई लड़की को हनीप्रीत नहीं बल्कि कोई और लड़की होने का दावा किया। धरान पुलिस ने बताया हनीप्रीत के होने के शक में उसने पुछताछ की, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।




