Header Ads

  • Breaking News

    मौलाना ने दी भारत को धमकी, रोहिंग्याओं को छुवा तो भारत में लगा दिया जायेगा लाशों का ढेर !

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रोहिंग्या मुसलमानो के लिए स्थानीय मुसलमानो ने प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के दौरान भारत में कत्लेआम, लाशों के ढेर लगा देने की धमकी दी गई

    मौलाना शाबिर अली वारसी नाम के मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा की, "हम 72 भी होते है तो लाशों के ढेर लगा देते है"

    मौलाना ने धमकी देते हुए कहा की, रोहिंग्या मुसलमानो को लावारिस न समझा जाये
    अगर उनको भारत से बाहर निकाला गया तो यहाँ (भारत में) लाशों के ढेर लगा देंगे, जनाज़े ही जनाजे निकाल दिए जायेंगे

    Advertisements
    मौलाना ने साफ़ शब्दों में देश को धमकी दे दी की रोहिंग्यों को छुवा गया तो भारत में खून की नदियां बहा दी जाएँगी
    आप भी सुन सकते है इस मौलाना की बात

    बता दें की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी भी रोहिंग्या मुसलमानो का समर्थन कर चुकी है
    और अब पश्चिम बंगाल में मौलाना खुलेआम धमकिया दे रहे है, अगर रोहिंग्या को छुवा गया तो भारत में खून की नदियां बहा दी जाएँगी

    Source-Dainik-bharat.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements