Header Ads

  • Breaking News

    वीडियो : सेना के जवान के साथ बीच सड़क मारा-मारी, महिला पर लिया एक्शन, जनता का फूटा गुस्सा

    नयी दिल्ली : बड़े ही दुःख की बात है कि जो सेना के जवान अपने घर परिवार से दूर देशवासियों की रक्षा करने में अपने खून की एक-एक बूँद खपा देते हैं. ऐसे जवानो को तो देखते ही जय हिन्द बोलते हुए और सलूट करने के लिए हाथ उठने चाहिए. ऐसे फौजी पर कोई थप्पड़ कैसे बरसा सकता है. वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई जवान ने खुद बताई.
    बीच सड़क पर महिला ने फौजी पर बरसाए थप्पड़
    सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सेना के जवान को थप्पड़ मारती नजर आ रही थी. यह घटना दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर की है. जिसमें एक बदतम्मीज महिला अपनी गाड़ी को लेकर अड़ जाती है और उल्टा सेना के ही जवान पर अपनी भड़ास निकालते हुए थप्पड़ मारने लगती है कि तभी बगल वाली गाडी में कुछ जागरूक नागरिक इस घटना का वीडियो बना लेते हैं जिसमें वे उस महिले के गाडी का नंबर भी ले लेते हैं.
    इस घटना के बाद आज पुलिस ने इस आरोपी महिला स्मृति कालरा को गिरफ्तार कर लिया है और फिर कमज़ोर क़ानून कि वजह से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन पुलिस ने महिला की गाड़ी इंडिका को सीज कर लिया है. गौरतलब है कि सेना के जवान ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज करवाई थी.

    जवान ने बताया कि महिला गालियां दे रही थी. मामला बीच सड़क में एक महिला द्वारा सेना के जवान को थप्पड़ मारने का है. जवान ने कहा कि हमारी गाड़ी धीरे – धीरे चल रही थी, तभी अचानक एक कार हमारी गाड़ी के आगे टेढ़े – मेढ़े तरीके से चलने लगी. कार में अकेली महिला बैठी हुई थी और कार गलत तरीके से चला रही थी. जवान ने बताया कि महिला की वजह से हमें गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. महिला ने अचानक ब्रेक लगा दिया.

    जवान ने बरता संयम
    इस वजह से हमने भी महिला की गाड़ी से 1-2 मीटर की दूरी पर ब्रेक लगा दी. इतने में महिला उतरी और हमें गंदी गालियां देने लगी. हमारे गाड़ी से जब ड्राइवर उतरे तो महिला ने उनके साथ खराब व्यवहार किया. महिला और ड्राइवर के बीच बढ़ती टकराव को देखते हुए जेसीओ महावीर सिंह उतरे, महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इन सब के बावजूद जवानों ने शालीनता बरती.

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. जेसीओ महावीर सिंह ने कहा कि उस वक्त मुझे बहुत गुस्सा आया था. कोई कैसे बीच सड़क में किसी से दुर्व्यवहार कर सकता है लेकिन हमें सेना में शांत स्वाभाव और अनुशासन की सीख दी जाती है. हमने अपने सीनीयर के कहने पर थाने में केस दर्ज करवाया दिया.

    इससे पहले आपको याद होगा भारतीय वायु सेना के भी एक अफसर की बीच सड़क में कुछ लोगों ने बुरी तरह मार पीट करी थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. यहाँ तक की उस जवान की वर्दी भी फाड़ दी गई थी. क्या ऐसे लोगों की रक्षा करने के लिए जवान सीमा पर दुश्मन की गोलिया खाने जाते हैं?

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements