Header Ads

  • Breaking News

    ब्रिटेन ने मोदी और भारत के बारे में दी ऐसी हैरतअंगेज रिपोर्ट, जिसने पूरी दुनिया में मचा दी खलबली

    मुंबई : पीएम मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों और रिफॉर्म्स को लेकर कांग्रेस व् वामपंथी पार्टियों द्वारा खूब हाय-तौबा मचाया जा रहा है. पिछले 60 सालों से देश में लूट मचाने वालों को सबकुछ फ़टाफ़ट चाहिए. मोदी को फेकू कहकर कीचड उछालने वालों को अब ब्रिटेन ने करारा तमाचा लगाया है. ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म HSBC ने पीएम मोदी और भारत के बारे में एक ऐसी रिपोर्ट दी है, जिसने सारी दुनिया को चौंका दिया है.

    Advertisements

    2028 में 7 ट्रिलियन की इकोनॉमी होगा भारत !
    ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म HSBC की इस रिपोर्ट के मुताबिक़ अगले 10 सालों में भारत, जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके लिए भारत को लगातार रिफाॅर्म्‍स पर इसी तरह से काम करते रहना होगा और सोशल सेक्‍टर पर भी ज्‍यादा ध्‍यान देना होगा.

    इस रिपोर्ट के मुताबिक़ इस वक्‍त भारत 2.3 ट्रिलियन डॉलर (2.3 लाख करोड़ डॉलर) के साथ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मगर जिस तरह से देश में आर्थिक सुधार किये जा रहे हैं, उस तरह से 2028 तक भारत जर्मनी, जापान व् चीन को भी पछाड़ते हुए 7 ट्रिलियन यानी 7 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जबकि उस वक्‍त जर्मनी 6 ट्रिलियन डॉलर और जापान 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा.

    Advertisements
    कांग्रेस ने निकाल दिया था दीवाला !
    यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस के राज में मनमोहन सिंह हारवर्ड से पढ़े हुए थे, उन्हें एक बड़ा अर्थशास्त्री माना जाता है. पी चिदंबरम को भी बड़ा अर्थशास्त्री माना जाता है. मगर फिर भी पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते. जबकि आज मोदीराज में वही देश आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ा चला जा रहा है.

    HSBC की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को व्यापार करने में आसानी और कॉन्ट्रेक्‍ट इन्फोर्समेंट पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है. इसके अलावा भारत को स्वास्थ्य व् शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश बढ़ाना होगा, जो अभी जरूरत के हिसाब से नहीं है.


    Advertisements
    भारत में सबसे ज्यादा युवा शक्ति !
    रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले 10 साल में जापान, जर्मनी व् चीन को भी पछाड़ देगा क्योंकि एक तो देश में बड़े पैमाने पर आर्थिक सुधार किये जा रहे हैं. भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा रहा है. पारदर्शिता लायी जा रही है और भारत की जनसंख्या में सबसे अधिक युवा हैं. भारत में होने वाले विदेशी निवेश से रोजगार के हजारों अवसर लगातार पैदा हो रहे हैं और काम करने के लिए युवा शक्ति की कोई कमी नहीं है.

    इस साल भारत की जीडीपी 7.1 फीसदी रहेगी !
    कांग्रेस द्वारा नोटबंदी को फेल करार देते हुए बड़ा झूठ फैलाया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था को नुक्सान पहुंचा है. जबकि सच तो ये है कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते भारत की अर्थव्यवस्था इस साल 7.1 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो बाद में और भी बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत तेजी से सुधार के रास्‍ते पर है, लेकिन इससे हटना उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है. यानी यदि गलती से कांग्रेस सरकार फिर से आ गयी और उसने मोदी के किये-कराये पर पानी फेर दिया तो भारत वापस जहाँ पहले था, वहीँ पहुंच जाएगा.
    Advertisements

    ई-कॉमर्स सेक्‍टर में आएंगी 1 करोड़ से ज्‍यादा नौकरियाँ !
    इस रिपोर्ट के मुताबिक आनेवाला वक़्त भारत के लिए सुनहरा है, ई- कॉमर्स कंपनियां देश में 1.2 करोड़ नौकरियाँ देंगी, जो कुल मांग 2.4 करोड़ के आधे के बराबर है. इसके अलावा सबसे ज्‍यादा नौकरियाँ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मिलेंगी.

    सर्विस सेक्‍टर का जोर रहेगा !
    रिपोर्ट के मुताबिक भारत सर्विस प्रधान अर्थव्यवस्था बना रहेगा, लेकिन अब भारत को अपना फोकस मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर पर लगाना होगा और कृषि सेक्‍टर पर भी ध्‍यान देना होगा.

    Source-DDbharti.in

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements