ब्रेकिंग – हाई कोर्ट ने लिए बड़ा फैसला प्रदुम्न मुंडेर केस में, पूरा देश हैरान
नई दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले सात वर्षीय प्रद्युम्न की निर्मम तरीके से स्कूल के बाथरूम में हत्या कर दी गयी. इसी खबर ने पूरे देश को अंदर से झकझोर दिया. अभी इस मामले में बड़ी खबर आयी है जिसने स्कूल के ट्रस्टी पिंटो परिवार को तगड़ा झटका दिया है.
रयान स्कूल के तीनो ट्रस्टियों को हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
अभी मिल रही ताज़ा खबर के अनुसार छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में रेयान ग्रुप के ट्रस्टियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रायन इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों रायन, ग्रेस और ऑगस्टिन पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने से साफ़ इनकार कर दिया है. जिसके लिए वजह बताई गयी कि जज सुनवाई के मामले में पिंटो परिवार को व्यक्तिगत रूप से जानता था. ऐसे में अब इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे.
रयान स्कूल के मालिक रयान ऑगस्टाइन पिंटो, फ्रांसिस पिंटो और ग्रेस पिंटो की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करने से जस्टिस एबी चौधरी ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह इस परिवार को निजी तौर पर जानते हैं. इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, आर्म्स एक्ट की धारा 25, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
देश छोड़ने पर लग गयी है रोक
जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिंटो परिवार के देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिंटो फैमिली ने मुंबई पुलिस के पास अपने पासपोर्ट जमा करा दिए थे.
मासूम बच्चे की कर दी गयी थी निर्मम हत्या
गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितम्बर को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में स्कूल के बस परिचालक को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट तौर पर सामने आयी है. इनके खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए. पुलिस ने अपनी जांच में स्कूल के नार्थ जोन हेड को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें यह स्कूल 9 दिन बाद सोमवार को खोला गया था. जिसमें 1200 में से केवल 250 बच्चे ही आये. सभी बच्चों के माता-पिता डरे हुए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल को फिर से बंद कर दिया क्यूंकि प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. सोमवार को स्कूल को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया. उधर, हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है.
Source-DDbharti.in
Advertisements
रयान स्कूल के तीनो ट्रस्टियों को हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
अभी मिल रही ताज़ा खबर के अनुसार छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में रेयान ग्रुप के ट्रस्टियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रायन इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों रायन, ग्रेस और ऑगस्टिन पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने से साफ़ इनकार कर दिया है. जिसके लिए वजह बताई गयी कि जज सुनवाई के मामले में पिंटो परिवार को व्यक्तिगत रूप से जानता था. ऐसे में अब इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे.
रयान स्कूल के मालिक रयान ऑगस्टाइन पिंटो, फ्रांसिस पिंटो और ग्रेस पिंटो की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करने से जस्टिस एबी चौधरी ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह इस परिवार को निजी तौर पर जानते हैं. इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, आर्म्स एक्ट की धारा 25, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
देश छोड़ने पर लग गयी है रोक
Advertisements
मासूम बच्चे की कर दी गयी थी निर्मम हत्या
गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितम्बर को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में स्कूल के बस परिचालक को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट तौर पर सामने आयी है. इनके खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए. पुलिस ने अपनी जांच में स्कूल के नार्थ जोन हेड को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisements
Source-DDbharti.in




