Header Ads

  • Breaking News

    म्यांमार में तो हिन्दू भी मारे जा रहे, मोदी सरकार उन्हें ही बचा कर ले आए: ओवैसी

    रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

    ओवैसी ने म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ जारी हिंसा में 86 हिन्दुओं के भी मारे जाने का हवाला देते हुए कहा कि रोहिंग्या के खिलाफ हो रही हिंसा का शिकार वहां के हिन्दुओं को भी होना पड़ा है और इस हिंसा में अब तक 86 हिन्दू मारे जा चुके हैं. जबकि 200 हिन्दू परिवारों को म्यांमार से बांग्लादेश भागना पड़ा है.

    At least 86 Hindus killed, 200 homeless Myanmar @KirenRijiju pls atleast bring 200 Hindu families India?Compassion https://t.co/SUMLyP541r

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 13, 2017

    उन्होंने गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘कृपया कम से कम इन 200 परिवारों को तो भारत ले आएं.’ उन्होंने इसके बाद सवालिया निशान लगाते हुए लिखा है- ‘दया’

    अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, म्यांमार से बांग्लादेश आते हुए भी कई लोग हिंसा का शिकार हुए. कहा जा रहा है कि पिछले दो हफ्तों में करीब 4 लाख रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश पलायन कर चुके हैं.

    source – http://www.kohraam.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements