देश हमारे अल्लाह से बड़ा कभी नहीं हो सकता, इसलिए हम देश की पूजा कभी नहीं करेंगे” -:अंशार रजा
मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा ने कल शाम एक टीवी न्यूज़ चैनल पर लाइव बहस के दौरान देश का अपमान किया उन्होंने धर्म को देश से काफी बड़ा बताया उन्होंने कहा हमारे धर्म में सिर्फ अल्लाह की पूजा होती है अल्लाह के सिवा हम किसी की भी पूजा नहीं कर सकते देश हमारे अल्लाह से बड़ा नहीं है।
दरअसल कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल “न्यूज़24” पर बहस का मुद्दा था “वन्देमातरम से ऐतराज क्यों?” इस पर बहस करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी , कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ,मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा ,AIMIM पार्टी के प्रवक्ता वसीम वकार मौजूद थे।
इस बहस के दौरान जब न्यूज़24 के एंकर मानक गुप्ता ने मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा से सवाल किया कि “आखिर समस्या क्या है वन्देमातरम गाने से? आखिर आप लोग वन्देमातरम क्यों नहीं गायेंगे? वन्देमातरम तो देश की शान में गाया जाता है ,वन्देमातरम से देश की पूजा की जाती है।”
इस सवाल का जवाब देते हुए अंसार रज़ा ने कहा “देश और धर्म में हमारे लिए हमारा धर्म बड़ा है ,हमारे धर्म में अल्लाह के सिवा किसी की पूजा नहीं की जा सकती , अल्लाह सबसे बड़ा होता ,देश कभी भी अल्लाह से बड़ा नहीं हो सकता इसलिए हम वन्देमातरम गाकर देश की पूजा कभी नहीं कर सकते।”
Source – http://www.dainikakhbar.com
दरअसल कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल “न्यूज़24” पर बहस का मुद्दा था “वन्देमातरम से ऐतराज क्यों?” इस पर बहस करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी , कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ,मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा ,AIMIM पार्टी के प्रवक्ता वसीम वकार मौजूद थे।
इस बहस के दौरान जब न्यूज़24 के एंकर मानक गुप्ता ने मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा से सवाल किया कि “आखिर समस्या क्या है वन्देमातरम गाने से? आखिर आप लोग वन्देमातरम क्यों नहीं गायेंगे? वन्देमातरम तो देश की शान में गाया जाता है ,वन्देमातरम से देश की पूजा की जाती है।”
इस सवाल का जवाब देते हुए अंसार रज़ा ने कहा “देश और धर्म में हमारे लिए हमारा धर्म बड़ा है ,हमारे धर्म में अल्लाह के सिवा किसी की पूजा नहीं की जा सकती , अल्लाह सबसे बड़ा होता ,देश कभी भी अल्लाह से बड़ा नहीं हो सकता इसलिए हम वन्देमातरम गाकर देश की पूजा कभी नहीं कर सकते।”
Source – http://www.dainikakhbar.com




