Header Ads

  • Breaking News

    मीडिया जिसे BHU का छात्र बता रही है, वो शख्स 700 किलोमीटर दूर JNU का छात्र निकला

    तो बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्र हंगामा कर रहे है, पुलिस पर पेट्रोल बम फेंक रहे है
    मतलब BHU के छात्रों को पेट्रोल बम बनाना आता है
    वो इतने प्रशिक्षित है की छेड़खानी करने वाले गुंडों से नहीं लड़ सकते, पर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंक सकते है

    अब आपको हम कुछ दिखाते है जिस से आप समझ सकेंगे की BHU में कैसे वामपंथ का खेल चलाया जा रहा है
    और ये खेल कौन खेल रहा है उसे देखिये

    जिस शख्स की तस्वीर हमने ऊपर लगाई है, जिसके चेहरे को हमने लाल घेरे से घेरा हुआ है
    इसकी ये तस्वीर अख़बार में मीडिया ने छापी है, बताया जा रहा है की ये सब BHU छात्र है

    चलिए मीडिया के अनुसार ये शख्स भी BHU का छात्र है, BHU को बनारस में है

    पर इस शख्स पर हमने भी कुछ रिसर्च किया और देखिये ये शख्स कौन और कहाँ का निकला
    Advertisements

    तो जनाब का नाम है, मृत्युंजय सिंह
    और ये BHU तो छोड़िये बनारस के भी नहीं है, वहां से 700 किलोमीटर दूर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र है, वामपंथी है
    और JNU छात्रसंघ से भी जुड़े हुए है

    पर दिल्ली से 700 किलोमीटर दूर बनारस में जाकर BHU का छात्र बनकर घूम रहे है
    अब अंदाजा लगाइये की नक्सलियों के स्टाइल में पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने वाले कौन लोग है

    सिर्फ 1 मृत्युंजय सिंह ही नहीं, हैदराबाद, जाधवपुर से भी कई कई दर्जन वामपंथी काशी में घुसे हुए है
    और BHU का छात्र बनकर घूम रहे है
    ये है वामपंथ का खेल, जिसे मीडिया और सेक्युलर पार्टियां, सभी मिलकर चला रहे है

    पुलिस पर पेट्रोल बम ये माओवादी फेंक रहे है, और बदनाम BHU और उसके छात्र हो रहे है

    Source

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements