Header Ads

  • Breaking News

    गुजरात में बोले राहुल, "हम लोगों को नहीं मरवाते", लोगों ने तुरंत याद दिलवा दिया 1984

    राहुल गाँधी गुजरात में है, वो हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे है, मंदिर भी जा रहे है
    नवरात्री दर्शन भी कर रहे है
    कभी कहते है की मंदिर जाने वाले लड़कियां छेड़ते है, मैं तो राम को नहीं मानता

    पर गुजरात में चुनाव जो है
    और राहुल गाँधी चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है, जातिवाद की राजनीती भी कर रहे है
    अब हिन्दू तो तभी बंटेगा जब आप उसे जातियों में बांटे, हिन्दू एकजुट नहीं होगा तो उसका सीधा फायदा कांग्रेस को ही तो है

    राहुल गाँधी ने आज पटेलों में जातिवाद का जहर भरने की कोशिश करते हुए एक बयान दिया
    सबसे पहले हम आपको वो बयान दिखाते है


    पटेल बीजेपी के परंपरागत वोटर माने जाते है
    पटेलों ने हमेशा हिन्दू बनकर वोट दिया है, कभी पटेल बनकर वोटिंग नहीं की, कांग्रेस का लक्ष्य यही तो है की पटेलों को हिन्दू नहीं पटेल बनाओ

    राहुल गाँधी ने पटेलों को उकसाते हुए कहा की, पटेलों देखो तुम्हे बीजेपी ने गोलियों से मरवाया है
    हमारा ये तरीका नहीं है, हम तो प्यार और भाईचारे से काम करते है

    पर राहुल गाँधी का ये बयान अपने आप में इतना खोखला है की तुरंत लोगों ने राहुल गाँधी को जवाब देना शुरू किया

    राहुल गाँधी जिन्होंने कहा की, कांग्रेस तो प्यार और भाईचारे की राजनीती करती है, किसी को नहीं मरवाती
    लोगों ने तुरंत राहुल गाँधी को उनके पापा राजीव गाँधी और 1984 दिल्ली की याद दिला दी
    जहाँ कांग्रेस ने हज़ारों सिखों का नरसंहार किया था
    और स्वयं राहुल गाँधी के पापा राजीव गाँधी ने इस कत्लेआम को जायज ठहराते हुए कहा था की, "बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन तो हिलेगी ही"

    जो कांग्रेस देश में सबसे ज्यादा दंगे करवा चुकी है, उसका उपाध्यक्ष आज कह रहा है की, कांग्रेस तो प्यार और भाईचारे की राजनीती करती है

    Source

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements