Header Ads

  • Breaking News

    नेपाल के PM शेरबहादुर ने कहा-हमारा बड़ा भाई है भारत,उसे आंख दिखाई तो आंखें निकालकर लटका देंगे...दखे

    चीन को उसके पड़ोसी देश नेपाल ने करारा झटका दिया है। नेपाल ने कहा है कि वो जंग की स्थिति में भारत के साथ है।
    नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि दक्षिण एशिया में चीन की दादागिरी नहीं चलेगी। अगर वो भारत से जंग लड़ता है तो नेपाल की आर्मी भारत की सेना का साथ देगी।
    देउबा ने छोटा देश होने की बात को नकारते हुए कहा कि हमार सैनिक कम नहीं है। हमारा एक गोरखा सैनिक चीन के 100 सैनिकों के बराबर है।
    वहीं, नेपाल के उप राष्ट्रपति व राजनीतिक संस्कृति सलाहकार श्री महावीर प्रसाद टोरड़ी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के साथ नेपाल की रोटी-बेटी की सांझ है और इसको दुनिया की कोई भी शक्ति जुदा नहीं कर सकती।
    उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक काठमांडू में सार्क कल्चर को-रिलेशन कांफ्रैस करवाई जा रही है, जिसमें सार्क देशों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें एशिया के देशों को यह बताने का यत्न किया जाएगा कि भारत ही एक ऐसा देश है जो कि सुरक्षा परिषद में एशिया का सही प्रतिनिधित्व कर सकता है। 

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements