Header Ads

  • Breaking News

    मोदी पहले PM जिन्होंने अलगाववादियों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत की : अशोक पंडित - Jagran 24

    कश्मीरी मूल के फिल्मकार अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है

    अशोक पंडित ने कहा की नरेंद्र मोदी ने वो कर दिखाया जो 60 सालों में किसी ने करने की सोच तक नहीं रखी थी

    loading...
    बता दें की आज ही NIA ने अलगाववादियों के 22 ठिकानो पर छापे मारे है

    2 करोड़ पाकिस्तान से लिया हुआ रुपया जप्त किया है और 6 अलगाववादियों के खिलाफ FIR दर्ज की है

    इस से पहले भी NIA ने अलगाववादियों से पूछताछ की थी

    अशोक पंडित ने कहा की 60 साल में पहली बार कोई सरकार अलगाववादियों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत दिखा रही है, 60 साल में मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इन देशद्रोहियों के खिलाफ

    कार्यवाही करने की हिम्मत दिखाई है

    अन्यथा पहले के प्रधानमंत्री तो वोटबैंक के डर से अलगाववादियों के खिलाफ

    loading...
    कार्यवाही करने की सोच भी नहीं रखते थे, यहाँ तक की अलगाववादियों के साथ मधुर सम्बन्ध रखते थे

    बता दें की अशोक पंडित का इशारा कांग्रेस की तरफ था

    2014 से पहले इस देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी, और उस सरकार के दौरान अलगाववादियों की पहुँच प्रधानमंत्री के घर तक थी

    प्रधानमंत्री अपनी सेना के नहीं बल्कि अलगाववादियों के करीबी हुआ करते थे, परन्तु मोदी सरकार के आने के बाद इन अलगाववादियों के बुरे दिन तो आये ही है

    और अब NIA इन देशद्रोहियों पर धीरे धीरे शिकंजा भी कस रही है

    loading...
    source – http://hinduakhbar.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements