मोदी की पार्टी में आते ही नितीश ने दिखाया अपना रंग, गौ हत्या पर लगाईं पूर्णतः रोक - Jagran 24
जब से नितीश कुमार लालू के गठबंधन वाली सरकार छोड़ बीजेपी में आए हैं तब से वह बिहार में सुशासन बाबू के नाम से मशहूर हो गए हैं. आसान शब्दों में कहे तो नितीश पर अब मोदी का रंग दिखने लगा हैं और वो अच्छे और सही फैसले लेने लगे हैं.
loading...
बात दरअसल यह हैं कि बीजेपी की पार्टी में आने के बाद ही नितीश ने एक जोरदार फैसला लेते हुए गौ हत्या पर पूरी तरह से रोक लगा दी. आपको यह जान ख़ुशी होगी कि सरकार ने ना सिर्फ गौ हत्या पर पाबन्दी लगाईं हैं बल्कि बूचडखानो के खुलने पर भी रोक लगा दी हैं. आपको बता दे कि प्रदेश में अब नए बूचडखानो को खोलने का लायसेंस भी नहीं मिलेगा.loading...
आपको बता दे कि यूपी की तरह बिहार में भी गौ हत्या पर रोक लगी हुई हैं लकिन सरकार का रवैया ढीला होने के कारण गाय भैसों की हत्या जारी थी. लेकिन अब योगी और नितीश की बीजेपी सरकार ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा कर शख्त रवैया अपना लिया हैं.loading...




