Header Ads

  • Breaking News

    NIA ने किया सैय्यद अली शाह गिलानी को बर्बाद 150 करोंड की संपत्ति जब्त

    कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की बरबादी का बैंड बजाना शुरू हो चूका है NIA का शिकंजा उनपर और उनके खानदान और उनकी  संपत्ति पर हर रोज कसता जा रहा है और लगातार कई सनसनी खुलासे होते जा रहे हैं |खबर है की NIA ने गिलानी की 14 प्रॉपर्टी को शोर्ट लिस्ट किया है इसमें गिलानी के परिवार की संपत्ति भी शमिल है |

    loading...
    कहा जा रहा है की गिलानी के १४ प्रॉपर्टी १ करोंड से लेकर 150 करोंड तक हो सकती हैं NIA की नजर अलगाववादी नेता के हवाला और बेनामी संपती पर भी है कहा जा रहा है की कश्मीर के इन नेताओ ने हवाला के जरिये करोंड़ो रुपए का हेर फेर किया है |


    loading...


    इन अलगाववादी नेताओ ने हवाला के रुपए का हेर फेर करके प्रॉपर्टी बनाई है इनमे कश्मीर के कई शिक्षण सस्थान खेती की जमीन और आलीशान मकान भी शामिल है ,इसके आलावा गिलानी की नजर दिल्ली वाले कुछ फ़्लैट पर भी है |

    आज तक के खुलाशे के बाद NIA की तरफ से अलगाववादी नेताओ पर शिकंजा कसता चला जा रहा है भारत को तोड़ने के लिए कैसे टेरर फण्ड का खेल चल रहा था और कैसे लोगो का नेत्रत्त्व करने की आंड में कश्मीर के अलगाववादी नेता अपनी अपनी झोलियाँ भर रहे थे इन सबका खुलाशा हो चूका है | रोजाना अलगाववादी नेताओ से जुडी कई नयी जानकरियां सामने आ रही हैं और NIA अपने एक्शन से लगातार उनकी कमर को तोड़ने का काम कर रही है |
    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements