आखिर किस राह पर है बंगाल ? राकेश सिन्हा के बाद अब बंगाल में हिंदूवादी विधायक टी राजा सिंह पर केस दर्ज
loading...
आखिर किस राह पर हैं बंगाल ? अभी बशीरहाट के घाव भरे भी नहीं है .. अभी उन्हें न्याय मिलना बाकी है जिनकी दुकाने या मकान एक फेसबुक की पोस्ट को बहाना बना कर जला डाली गयी हैं. उस परिवार को न्याय नहीं मिला जिसको बेगुनाह ही चाकुओं से गोद डाला गया था .. वहाँ आये दिन आतंक का नंगा नाच खेल रहे एक भी अवैध घुसपैठी बंगलादेशी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं सामने लायी गयी है और कानून का चाबुक चला है उन सभी पर जो हिन्दुओं की आवाज उठाते हैं . भाजपा नेता दिलीप घोष से चल कर संघ प्रचारक राकेश सिन्हा के बाद अब ममता सरकार के निशाने पर आया है एक और बड़ा और चर्चित भाजपा का विधायक जो बेहद कम समय में हिन्दू युवाओं में एक बड़ा नाम बन चुका है और उसको लोग कट्टर मजहबी नामो से अपने क्षेत्र में लड़ता एक बड़ा नाम मानते हैं .loading...
राजा सिंह जी ने अपने ऊपर दर्ज हुए इस FIR के बाद कहा कि धर्म और न्याय पथ से वो कभी भी किसी भी शर्त पर विचलित होने वाले नहीं हैं भले ही उसके लिए उन्हें कोई कुर्बानी या बलिदान देना पड़े .. उन्होंने कहा कि वो अपनी प्रस्तावित यात्रा जरूर करेंगे भले ही उन्हें जेल नहीं फांसी भी चढना क्यों ना पड़े . श्री राजा सिंह जी ने कहा कि उन्होंने हिन्दुओं की एकता और भारत वर्ष की अखंडता के ही सपने में जीवन जिया है और उनके संकल्प पहाड़ से भी ज्यादा मजबूत और दृढ हैं जिन्हें कोई मुकदमा या राजनैतिक विद्वेष हिला भी नहीं सकती .. उनका कहना है कि भले ही कोई उन पर कितना भी कानूनी जोर आजमाइश कर ले पर वो हिन्दुओं की आवाज उठानी बंद नहीं करने वाले और यदि कोई उन्हें आत्मिक रूप से इतना कमजोर समझ रहा है तो ये उसकी भूल मात्र है .loading...
यहाँ सवाल ये भी उठता है कि आखिर क्या सिर्फ और सिर्फ हिन्दू ही जिम्मेदार है बंगाल सरकार के मुताबिक हर अशांति का क्योंकि शायद ही कोई ऐसा उदाहरण आज तक दिखा हो जिसमे बंगलादेशियो पर ऐसी त्वरित कार्यवाही की गयी हो... ज्ञात हो कि यह मुकदमा बंगाल के शेक्सपीयर सरनी थाने में दर्ज हुआ है .




