Header Ads

  • Breaking News

    समय की मांग है की जाति के आधार पर आरक्षण अब ख़त्म कर देना चाहिए : डॉ सुभाष चंद्रा - Jagran24

    राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने मांग करि है की अब भारत से जातिगत आरक्षण को समाप्त कर दिया जाये
    बता दें की आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75वी वर्षगांठ है

    डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा की देश भर में जातिगत आरक्षण के कारण सामाजिक तनाव बढ़ रहा है
    आये दिन आरक्षण को लेकर आंदोलन हो रहे है, और देश में तनाव फ़ैल रहा है, इस से समाज के अंदर भी दुरी आती है

    डॉ सुभाष चंद्रा ने मांग करते हुए कहा की एक बार राजनीती से ऊपर उठकर देश के भले के लिए चिंतन करे
    आरक्षण जातिगत नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर हो तो अधिक बेहतर
    क्यूंकि उस से सीधा लाभ जरूरतमंद को ही मिलेगा


    डॉ सुभाष चंद्रा ने ये भी कहा की हमे  कठोर निर्णय लेना ही होगा क्यूंकि जातिगत आरक्षण से देश का भला नहीं बल्कि बुरा ही हो रहा है, समाज में आक्रोश बढ़ रहा है

    बता दें की आये दिन कोई न कोई आरक्षण को लेकर आंदोलन करता रहता है
    कभी गुर्जर, कभी जाट तो कभी मराठा, कुछ इलाकों में तो ब्राह्मण  आरक्षण की भी मांग उठ रही है

    अगर जाति के आधार पर आरक्षण रहा तो  आने वाले समय में ये आग और भी फैलेगी
    क्यूंकि गरीब लोग तो हर जाति में है
    जातिगत आरक्षण से बेहतर है आर्थिक आधार पर हो आरक्षण, जो गरीब हो उसे मिले आरक्षण 

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements