कश्मीर पर तिरंगे को लेकर PMO में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह बोले- हर हाल में घाटी में फहराया जाएगा तिंरगा
loading...
New Delhi:महबूबा मुफ्ती के बयान, जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकारों से छेड़छाड़ हुई तो तिंरगा पकड़ने कोई नहीं आएगा, जितेंद्र सिंह ने कड़ी आलोचना कीPMO में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा- कि महूबबा मुफ्ती का बयान हास्यापद है, बाकी राज्यों की तरह कश्मीर में भी तिंरगा झंडा फहराया जाएगा ।
ANI से बातचीत में जितेंद्र सिंह ने कहा कि महबूबा का बयान बहुत ही हैरान कर देने वाला और ह्रास्यापद है । तिरंगा ना सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे देश के लिए पवित्र है । किसी को भी सत्ता का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।
loading...
आपको बता दें कि महबूबा ने शुक्रवार को कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 35 A के तहत राज्य को विशेषाधिकार मिले हुए हैं, जम्मू-कश्मीर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस की जा रही है, लेकिन अगर कोई भी फैसला घाटी के लोगों के पक्ष में नहीं होगा तो वे नतीजों को नकार देंगे। महबूबा ने कहा कि अगर कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों से छेड़छाड हुई तो यहां तिरंगा हाथ में पकड़ने वाला कोई नहीं मिलेगा ।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 35 A में जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार के तहत राज्य विधानमंडल को कानून बनाने के दिए गए हैं । केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 35 A के साथ कोई भी छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी । अगर ऐसा हुआ तो राज्य की जनता मानने को तैयार नहीं होगी और घाटी में हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं ।
loading...




