LOC पहुंचे आर्मी चीफ: तुरंत खाली करवाए 8 गांव, बोले- 2 दिन में PAK को उसकी औकात दिखानी है
loading...
NEW DELHI:ARMY CHIEF बिपिन रावत ने शुक्रवार को LOC का दौरा किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सेनाओं को तैयार रहना चाहिए। रावत दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने राजौरी में LoC पर एक पोस्ट की विजिट के दौरान सेनाओं को ये निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने LoC पर तैनात फोर्सेस की तैयारियों का जायजा भी लिया। बता दें कि हाल के दिनों में इस इलाके में PAKISTAN ने सीजफायर वॉयलेशन किया है।
एक ऑफिशियल के मुताबिक, रावत ने LoC पर जवानों की ओर से की जा रही कोशिशों के लिए तारीफ की। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि दुश्मन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए जवान तैयार रहें। LoC विजिट के दौरान रावत के साथ नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अन्बू भी मौजूद थे। दोनों अफसरों ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स का दौरान किया जहां उन्होंने ऑपरेशनल प्रिपरेशन का जायजा लिया और मौजूदा सुरक्षा के हालात पर भी नजर डाली। स्पोक्सपर्सन ने कहा, "आर्मी चीफ को लगातार बदलती सिक्युरिटी कंडीशन और विरोधी सेनाओं की हरकत का जवाब देने की तैयारियों के बारे में बताया गया।"
loading...
आर्मी चीफ ने LoC की फॉरवर्ड पोस्ट की विजिट की जहां उन्हें बताया गया की घुसपैठ को रोकने के लिए मजबूत ग्रिड तैयार की गई है। और, दूसरे कदम भी उठाए गए हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आर्मी चीफ राजौरी-पुंछ बेल्ट में फॉरवर्ड पोस्ट्स का जायजा लिया, इन इलाकों में हाल के दिनों में हैवी फायरिंग की गई थी। हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में हुई फायरिंग के दौरान 11 लोगों की जान गई थी, इनमें 9 जवान भी शामिल थे। इसके अलावा 16 लोग घायल भी हुए। एक महीने के दौरान 110 मवेशी भी इस फायरिंग का शिकार हुए, 35 मकान डैमेज हुए इनमें से दो दर्जन मकान केवल राजौरी डिस्ट्रिक्ट में डैमेज हुए थे।loading...
4000 गांववालों को कैम्प में भेजा गया
पाकिस्तान की ओर से होने वाली फायरिंग के चलते 4000 ग्रामीणों को गवर्नमेंट कैम्प में शिफ्ट किया गया, जो राजौरी के सुरक्षित इलाकों में बनाए गए हैं। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वॉयलेशन में इजाफा हुआ है। जून में 83 बार पाकिस्तानी फौजों ने सीजफायर वॉयलेशन किया, जबकि मई में 79 बार ऐसे मामले सामने आए। इससे पहले मई में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इंडियन एयरफोर्स के हर अफसर को किसी खतरे के लिए तैयार रहने को कहा था।




