Header Ads

  • Breaking News

    चीन के खिलाफ एक्शन में आये पीएम मोदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला, फटी रह गयी जिंगपिंग की आंखें

    नई दिल्ली : जहाँ आज भारत की सेना की ताक़त की क्षमता दिनों दिन दुगनी तेज़ी से बढ़ती जा रही है तो वहीँ अब पीएम मोदी ने थल सेना, वायु सेना के साथ साथ जल सेना को सबसे शक्तिशाली बनाने का ठान लिया है. हिंदुस्तान देश को समंदर का भी सिकंदर बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी इतिहास का सबसे शक्तिशाली कदम उठाने जा रहे हैं जिसे देख आपके भी एक बार रौंगटे खड़े हो जायेंगे.

    loading...

    पीएम मोदी ने तैयार किया खास प्लान का समुन्द्र का सिकंदर बनेगा भारत
    भारतीय समुन्दर में आये दिन चीन अपनी एक से बढ़कर एक पनडुब्बियां निकालता रहता है. लेकिन भारत अब तक इस मामले में ज़रा कमज़ोर रहा है. लेकिन अब पीएम मोदी के राज में ऐसा नहीं होगा. पीएम मोदी ने नौ सेना को बेहद खास “प्रोजेक्ट-75” को शुरू करने की इजाज़त दे दी है. जिसे देख दुश्मन देशों की हवा टाइट हो जाएगी. इस खास प्रोजेक्ट के तहत भारत एक या दो नहीं पूरे छह देशों को साथ मिलकर भारत में ही खतरनाक हथियारों से लैस एडवांस स्टील्थ टेक्नोलॉजी वाली पनडुब्बियां बनाएगा.

    पिछली सरकारों की मूर्खता की वजह से काफी पीछे रह गया है हिन्दुस्तान
    loading...
    इन खतरनाक पनडुब्बियों बनाने में मदद करने के लिए भारत के गहन मित्र देश फ्रांस, जर्मनी, रूस, स्वीडन, स्पेन और जापान साथ देंगे. हालाँकि अब इसका नाम बदलकर प्रोजेक्ट-35(इंडिया) नाम दिया है और इसे “मदर ऑफ आल अंडरवॉटर डील्स” भी कहा जाता है. वैसे तो यह डील 10 साल पहले ही हो जानी चाहिए थी लेकिन आपको तो पता ही पिछले 10 साल कांग्रेस पार्टी को बोफोर्स तोप, राफेल जेट जैसे घोटालों से फुर्सत मिलती तो देश के बारे में सोचते ना.


    खैर थोड़ी देर से ही सही लेकिन अब इस डील को पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया‘ के तहत ‘मेक फार इंडिया‘ होंगी. इस ख़ास प्रोजेक्ट को पीएम मोदी के ‘रणनीतिक साझेदारी’ का सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है. पीएम मोदी की इस वक़्त योजना है कि नौसेना के पास हर समय कम से कम 18 डीजल चालित परंपरागत पनडुब्बियों के साथ 6 परमाणु शक्ति चालित पनडुब्बियां मौजूद रहें. तो वहीँ चीन पाकिस्तान जैसे देशों को पल भर में धुल चटाने के लिए 4 लैस लंबी रेंज की परमाणु मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां हमेशा तैयार रहे. यही वजह है कि पीएम मोदी के राज में इस 70 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट आशार्यजनक तेज़ी आयी.

    भारतीय नौसेना काफी लम्बे समय से घटिया सरकार की वजह से पनडुब्बियों की कमीं से लड़ती रही है. कभी पनडुब्बियों में आग लग जाती थी तो कभी कोई खराबी की वजह से डूब जाती थी जिसमें कई साल पहले 15 से ज़्यादा नौ सेना के जवान भी मर गए थे. लेकिन अभी तो सिर्फ शुरुआत भर हुई है. आगे आगे नौ सेना की ताक़त इतना तेज़ी से बढ़ती रहेगी की पूरी दुनिया भी झुक कर सलाम करेगी.

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements