Header Ads

  • Breaking News

    ममता के सर्मथक मौलाना ने पार की हर सीमा जय श्री राम बोलने वालों को बोला हिजड़ा

    पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी किस मार्ग पर ले जा रही हैं ये अब तक चिंताजनक था पर अब ये पीड़ादायक भी हो चुका है . हिन्दुओं के त्योहारों पर लाठीचार्ज करवाने वाली ममता बनर्जी का बेहद ख़ास समर्थक मौलाना आये दिन जहर उगल रहा है जिस पर बंगाल सरकार आँख मूँद कर बैठी रही पर इस बार उसने को कहा वो निश्चित रूप से हर सीमा और हर नियम को लांघ ही गया है पर अफ़सोस इस बार भी बंगाल ममता सरकार चुप है .
    loading...
    कार्यक्रम शब ए बराक के मौके पर बोलते हुए टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम मौलाना नूरुल रहमान बरकाती ने इस बार जय श्री राम बोलने वालों को अपनी जहरीली भाषा का निशाना बनाया है . उन्होंने कहा कि मुस्लिम इबादतगाहों के आगे जय श्री राम बोलने वाले हिज़ड़े हैं . उन्होंने कहा कि मुलिमों के इबादतगाह के आगे जय श्री राम का नारा लगाने वाले ध्यान रख लें कि उनकी हरकतों पर मुसलमान ज्यादा दिन चुप नहीं बैठने वाला है और उसके धैर्य का इम्तिहान ना ले .
    loading...

    अपनी जहरीली भाषा को आगे बढ़ाते हुए बरकाती ने कहा कि मुस्लिम की बुरी तरह पीटा जाएगा जो भी RSS या BJP की सदस्य्ता ग्रहण करेगा . तीन तलाक को पूरी तरह जायज बताते हुए मौलाना बरकाती ने कहा कि इसमें कुछ ज्यादा ही राजनीति हो रही है भाजपा की सरकार आने के बाद जिसके लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सभी सदस्यों को सरकार के खिलाफ एक हो जाना चाहिए . गाली , धमकी और साम्प्रदायिकता की मिसाल बन चुके मौलाना ने सेकुलर हिन्दुओं के लिए भी नसीहत जारी करते हुए बताया है कि वो भी भाजपा और संघ से दूर रहे . उपरोक्त मौलाना ममता बनर्जी के राज में अपनी जहरीली जुबान से जिस किसी को भी जो भी चाह रहा है वो बोल रहा है पर बंगाल की ममता सरकार की वो ना जाने कौन सी मजबूरी है जो उसकी तरफ आँख भी उठाने का साहस नहीं कर पा रही है .

    Source – http://www.indiankhabar.in

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements