Header Ads

  • Breaking News

    डोकलाम में भारत ने तोड़ा है चीन का घमंड, शेर को सवा शेर मिल गया : व्लादिमीर पुतिन

    loading...
     RUSSIA ने DOKLAM विवाद पर CHINA से कहा है कि उसे इस विवाद को हवा देकर कुछ हासिल नहीं हुआ। पुतिन कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि CHINA को INDIA ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। CHINA दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी लेकर घमंड में रहता था, भारत ने वो घमंड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में शेर को सवा शेर मिल गया की कहावत  भारत से सही साबित की है।

    वहीं अमेरिका ने भी एक विशेषज्ञ का कहना है कि चीन को भारत के साथ सीमा गतिरोध पर कुछ भी हासिल नहीं होने वाला क्योंकि उसके द्वारा सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में बनायी जा रही सड़क कहीं नहीं जाती और उसका यह कदम भारत को अमेरिका और जापान के और नजदीक ला देगा।

    loading...

    अमेरिकी विदेश नीति परिषद में फेलो और एशियाई सुरक्षा कार्यक्रमों के निदेशक जेफ स्मिथ ने कहा कि इस गतिरोध से युवा भारतीयों में अविश्वास पैदा होगा जिन्हें चीन के साथ टकराव का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा, ' 'बल्कि यह भारत को अमेरिका और जापान के और नजदीक धकेल देगा और भारत में चीन विरोधी लहर पैदा करेगा।
    loading...

    विशेषज्ञ ने भारत चीन सीमा गतिरोध पर वाशिंगटन में श्रोताओं से कहा कि चीन के लिए दांव पर क्या लगा है? यह एक ऐसी सडक पर है जो कहीं जाती ही नहीं है। आपको बता दें कि चीन अपनी मीडिया के द्वारा समय-समय पर भारत को धमकी दे रहा है। चीन की धमकी का जवाब 30 जून को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने दिया था।

     उन्होंने पड़ोसी मुल्म को नसीहत दी थी कि 2017 का भारत 1962 के भारत से अलग है। जेटली ने कहा कि दोनों भारत में फर्क है। इसके पहले चीन ने कहा था कि भारत भूटान की सरहद से अपनी सेना हटा ले। रिपोर्टों के मुताबिक, चीन ने यह भी कहा था कि भारत को 1962 का युद्ध याद रखना चाहिए और उससे सबक लेना चाहिए।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements