Header Ads

  • Breaking News

    साध्वी देवा ठाकुर ने मुसलमानों को दी धमकी, कहा- जिस दिन हज पर जाओगे उस दिन देश के हिंदू तुम्हें

    देवा इंडिया फाऊंडेशन की निर्देशक तथा हिंदुवादी साध्वी देवा ठाकुर ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। साध्वी ने कहा है कि महादेव के भक्तों के साथ बुरा तो बहुत हुआ लेकिन याद रखना हज यात्रा भी निकलेगी। साध्वी ने अपने इसी फेसबुक पोस्ट में आगे कहा है कि मेरे हिंदू शेरों अपना गुस्सा पाल कर रखो। आपको बता दें कि साध्वी देवा ठाकुर हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
    loading...
     पिछले दिनों इन्होंने बयान दिया था कि देश में मुस्लिमों के अधिकार हिन्दुओं से कम होने चाहिए और बुर्के को बैन कर देना चाहिए, क्योंकि बुर्के की आड़ में बहुत अपराध होते हैं। साध्वी अपने फेसबुक पेज पर खुलेआम मुसलमानों के लिए आपत्तिजनक बातें लिखती रहती हैं। सोमवार 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की घटना के बाद साध्वी ने कई फेसबुक पोस्ट लिखे जिनमें उन्होंने साफ तौर पर एक धर्म विशेष के लोगों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। साध्वी देवा ने सिर्फ भड़काऊ पोस्ट ही नहीं लिखे बल्कि ऐसे ही वीडियो भी अपलोड किये हैं।
    ताजा समाचार पाने के लिए यहां क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाईक करें
    ऐसे ही एक वीडियो में साध्वी  ने कहा कि अगर किसी हिंदू के पास दो हथियार मिल जाए तो कानून का फंदा उसे जकड़ लेता है, अब मस्जिदों की भी तलाशी करनी चाहिए। मुसलमानों के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें करते हुए साध्वी ने कहा कि ओवैसी और आजम खान जैसे लोग अमरनाथ यात्रा पर कुछ नहीं बोलते। साध्वी ने सारे फसाद की जड़ कुराण को बताया है। साध्वी ने कहा है कि ये कुराण बैन हो जाना चाहिए।

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements