Header Ads

  • Breaking News

    अभी-अभी : चीन की इस चाल के आगे बेबस हुआ भारत, हटना ही होगा पीछे नहीं तो बरसेगी मौत

    नई दिल्ली। सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। खबर के मुताबिक चीन सैन्य अभ्यास के बहाने तिब्बत बॉर्डर पर बड़ी मात्रा में युद्ध के साजो सामान भेज रहा है। इसमें सेना की टुकड़ी, आर्मी की गाड़ियां और भारी हथियार भी शामिल हैं। सड़क और रेल मार्ग के जरिए चीन लगातार इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।
    loading...

    हांग-कांग के एक अखबार में छपे लेख के मुताबिक उत्तरी तिब्बत की कुनलुन पहाड़ियों के दक्षिण भाग में चीन ने भारी मात्रा में अपनी सेना तैनात कर दी है। गौरतलब है कि चीन द्वारा युद्ध की धमकी दिए जाने के बाद भारत ने भी उसे अपनी हद में रहने को कहा था जिसके बाद से ही स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
    वहीं चीनी आर्मी की इस हरकत पर उसके एक अधिकारी का कहना है कि चीन यह सब इसलिए कर रहा है जिससे भारत को बातचीत करने के लिए मजबूर किया जा सके। चीन की इस हरकत से यह बात कुछ हद तक साफ होती है कि वो भी बात के जरिए ही इस मुद्दे का हल चाहता है।
    loading...

    बैंड बजाने वाले RED FM का बजा बाजा, RJ को मिला नोटिस

    गौरतलब है कि सिक्किम के डोकलाम इलाके में भारतीय सेना ने चीनी फौज को सड़क निर्माण करने से रोक दिया था जिस पर चीन का दावा था कि भारतीय सेना ने उसके क्षेत्र में घुसपैठ की है। वहीं चीन की ऐसी बयान बाजी पर भारत का कहना था कि यह भूटान के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है और भारत भूटान की सुरक्षा के लिए ही ऐसा कर रहा है।

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements