Header Ads

  • Breaking News

    पाप सोनिया मनमोहन ने किया और पेट्रोल की कीमत कम न कर पाने पर गालियां खा रहे हैं मोदी.

    पुरानी कहावत है भारत में “करे कोई और भरे कोई”
     नरेन्द्र मोदी सरकार को आज कांग्रेस के नेता और केजरीवाल जैसे राजनितिक धंधेबाज गालियां देते है
    की मोदी पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं कर रहा, मोदी ने लोगों को ठग लिया, ये नहीं किया, वो नहीं किया
    कांग्रेस का तो ये भी कहना है की, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है फिर भी नरेन्द्र मोदी इतना निर्दयी है की पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं कर रहा है

    loading...
    आज हम आपको जो जानकारी दे रहे है, उसे जरा गौर से पढियेगा फिर आप स्वयं तय कर सकेंगे की असली पापी कौन  है, जिसके कारण लोग महंगा पेट्रोल डीजल खरीद रहे है

    साल 2004 से लेकर 2013 तक भारत ने ईरान से खूब सारा कच्चा तेल ख़रीदा, ईरान भारत का तेल व्यापार में सबसे बड़ा साथी है, क्योंकि वो भारत के पास भी  है, अन्य खाड़ी देशों के मुकाबले
    loading...
    2004 से लेकर 2013 तक पुराने मैत्री संबंधों के नाम पर मनमोहन सरकार ने 43000 करोड़ का कच्चा तेल ईरान से लिया इस सरकार ने इस दौरान लाखों करोड़ रुपए के तो घोटाले कर दिए
    पर ईरान का कर्ज नहीं  चुकाया, ईरान के अलावा और भी कई देशों से कर्ज पर तेल लिया गया
    अब हुआ ये की 2014 में ईरान ने भारत को कच्चा तेल देने से इनकार कर दिया, और अपना पुराना बकाया माँगा
    2014 में मोदी सरकार आ गयी, और मोदी ने ईरान को मनाया की वो भारत को तेल दे, उसका बकाया किश्तों में चूका दिया जायेगा, इंटरेस्ट के साथ

    जिसके बाद 2014 के अंत तक फिर से भारत को ईरान से तेल मिलने लगा, भारत पुराना कर्ज तो चुका ही रहा है, साथ ही साथ जो नया तेल ले रहा है उसका पैसा भी दे रहा है 

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements