Header Ads

  • Breaking News

    एजाज खान की मोदी को धमकी, मर्द की औलाद हो तो सामने से आओ, फ्लॉप फ़िल्मबाज है ऐजाज खान

    मुंबई: देश में गौ रक्षा के मुद्दे पर छिड़ी बहस को बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने एक नया मोड़ दे दिया है.


    इतना ही नहीं इस मशहूर टीवी एक्टर ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक को भी चुनौती दे डाली है.
    एजाज खान ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो अप्लोड किया है. इस वीडियों में गौ रक्षा के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाते दिख रहे हैं. इस वीडियो मे एजाज खान कहते दिख रहे हैं कि अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो – मोदी जी, योगी जी और गौ रक्षक ये है हार्ले डेविडसन. हार्ले डेविडसन ये बेल्ट है.
    loading...
    उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैने ये बेल्ट कल एयरपोर्ट से खरीदी थी. इसका 8 हजार रुपए खर्च करके खरीदा है मैने इसका का बिल भी है मेरे पास. उन्होंने आगे कहा कि मैं गौ रक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है दिस इज ए काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है.


    एजाज खान यहां ही नहीं रूके उन्होंने आगे धमकी भरे अंदाज में यह तक कह डाला कि मोदी जी, योगी जी और गौरक्षक ये हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है इसको बंद करवाओ उनको मारो. उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे हैं बल्कि उनकी मदद कर रहा हूं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हिंदू - मुसलमानों में दंगे करवाना बंद करो.

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements