Header Ads

  • Breaking News

    सहारनपुर हिंसा पर सख्त हुए मोदी, योगी सरकार से पूछा; क्यों नहीं रुकी हिंसा!

    यूपी के सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप शोभायात्रा के दौरान हुए एक विवाद में भड़की जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. जातीय हिंसा के इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
    करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में 15 लोग घायल हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद एक शख्स की मौत मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई
    आप को बता दें कि यूपी के सहारनपुर जनपद जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. इस हिंसा से चिंतित केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय को चिंता है कि यह जातीय हिंसा कहीं राज्य के दूसरे जिलों में न फैल जाए.
    गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार पूछा गया है कि आखिर सहारनपुर में जातीय हिंसा क्यों नहीं रुक रही है. स्थानीय प्रशासन इस हिंसा को रोक पाने में कहां नाकाम रहा है?
    सूत्रों के मुताबिक़ हालात पर एसआईबी की रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि जातीय हिंसा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी फैल सकती है. क्योंकि राजनैतिक और धार्मिक गुट इस हिंसा में दोनों पक्षों को उकसाने में लगे हैं.
    विधानसभा चुनाव के बाद राजनैतिक रूप से अलग थलग पड़े धार्मिक अल्पसंख्यक गुट और कई विपक्षी दल दलित गुट को उकसाने के साथ-साथ उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं. वहीं राजपूत समुदाय को कई धार्मिक गुटों से मदद मिल रही है.
    रिपोर्ट के मुताबिक सहारनपुर के बिगड़े हालात को तत्काल काबू करने की ज़रूरत है. दरअसल, गृह मंत्रालय को इस बात से चिंता भी सता रही है कि कहीं यह जातीय हिंसा राज्य के दूसरे जिलों में ना फैल जाए.
    बीएसपी सुप्रीमो मायावती के मंगलवार के दौरे के बाद सहारनपुर में एक महीने के भीतर तीसरी बार हिंसा भड़क उठी. गांव में मायावती की रैली से लौट रहे लोगों पर हमला हुआ.
    गोली लगने से एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि करीब 1 दर्जन घायल लोगों को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. मायावती ने कहा कि योगी सरकार में दलित पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है. समाज का कमजोर तबका नाराज है.

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements