जियो सिम से जुड़े कुछ USSD नंबर जो बहुत जरुरी है देखे यहां
रिलायंस जिओ 4G सिम पर मिल रहे वेलकम ऑफर का फायदा सभी यूजर्स लेना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें प्री-पेड या पोस्ट पेड जैसी सिम मिल रही है ले रहे हैं। ऐसे में जिनके पास प्री-पेड सिम है उन्हें उससे जुड़े कुछ USSD कोड पता होना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है कि इन कोड की मदद से वो अपने बैलेंस के साथ जिओ सिम से जुड़ी अन्य जरूरी बातें पता कर सकते हैं। 31 मार्च,2017 के बाद इन कोड की जरूरत सभी प्री-पेड यूजर्स को होगी।
इसलिए जियो सिम से जुड़े कुछ कोड जो आपके बहुत काम आएंगे,
यहां दिए हुए है , जिनको आप लिख सकते है या याद कर सकते है।
इसलिए जियो सिम से जुड़े कुछ कोड जो आपके बहुत काम आएंगे,
यहां दिए हुए है , जिनको आप लिख सकते है या याद कर सकते है।








