70000 रु. से ज्यादा होगी iPhone 8 की कीमत, इन फीचर्स की वजह से होगा महंगा
Apple इस साल सितंबर में iPhone 8 लॉन्च करेगी, लेकिन इसके फीचर्स को लेकर लगातार टेक मार्केट में कई बातें सामने आ रही हैं। एक नई रिपोर्ट और एप्पल के एनालिस्ट केजीआई सिक्योरिटीज के मिंग-ची कुओ के मुताबिक इसकी कीमत 70000 रुपए से ज्यादा हो सकती है। मिंग-ची के बताया कि इस बार एप्पल अपना Touch ID होम बटन हटाकर स्क्रीन के नीचे 3डी टच सेंसर देगी। जिस कंपनी फंक्शन एरिया का नाम दे सकती है। इस नए फीचर की वजह से फोन की कॉस्ट करीब 5 डॉलर बढ़ जाएगी। फोन में होगी नई ग्रेफाइट लेयर...
- iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा। ये इतना पावरफुल होगा कि फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज किया जा सकेगा।
- नए iPhone 8 की पूरी बॉडी ग्लास की होगी। जिसके चलते ये ज्यादा गर्म नहीं होगा।
- मेटल (एल्युमीनियम) बॉडी में फोन के भीतर की गर्मी तेजी से बाहर निकलती है। ग्लास बॉडी में ऐसा नहीं होगा।
- 3डी टच सेंसर को इस गर्मी से बचाने के लिए नई ग्रेफाइट लेयर होगी। इससे हीट का अहसास नहीं होगा।
- इस साल Apple तीन आईफोन लॉन्च करेगी। एक iPhone 8 (या iPhone X) होगा, बाकी दो आईफोन 7s के वर्जन होंगे।
इन खासियतों के चलते iPhone 8 होगा महंगा
ओएलईडी डिस्प्ले : नए फोन में ओएलईडी डिस्प्ले होगा। हालांकि चर्चा है कि यह सिर्फ आईफोन 8 में होगा, 7एस और 7एस प्लस में नहीं।
3डी टच मॉड्यूल : यह स्क्रीन के नीचे 3डी टच सेंसर होगा। इसके कारण हर फोन की कॉस्ट करीब 5 डॉलर बढ़ेगी।
वायरलेस चार्जिंग : आईफोन 8 और आईफोन 7एस में वायरलेस चार्जिंग होगी। बाजार में वायरलेस चार्जिंग प्लेट पहले से हैं। इन पर रखने से फोन चार्ज होने लगता है। पर नया आईफोन चार्जिंग डिवाइस से 15 फीट की दूरी से भी चार्ज हो जाएगा। वक्त भी आधा लगेगा।
डुअल सिम को कर सकता है सपोर्ट
- फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने चीन के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में डुअल सिम कार्ड फीचर के लिए पेटेंट कराया है। ऐसी एक एप्लीकेशन अमेरिका से भी अप्रूव होने की खबर है।
- एप्पल ने हाई एंड सीरीज के फोन्स में अपना एक अलग स्टैंडर्ड मेनटेन किया है। अब तक एप्पल ने जितने फोन लॉन्च किए हैं वे सिंगल सिम वाले फोन हैं, लेकिन अब यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
ऐसे हो सकते हैं iPhone 8 के अन्य फीचर्स
> Curved या edge-to-edge display
> ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 8 4.7-inch और 5.5-inch वेरिएंट में आ सकता है।
> Dual-Camera
> A11 Processor
> वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ
सैमसंग और गूगल से होगा मुकाबला
- सैमसंग को गैलेक्सी एस7 में तो बैटरी में आग लगने की घटनाओं के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन एस8 और एस8 प्लस के बारे में जो जानकारियां सामने आई हैं उनसे लगता है कि इनमें काफी बदलाव किए गए हैं।
- इनका स्क्रीन साइज 5.8 इंच और 6.2 इंच का होगा। बैटरी 3,000 और 3,500 एमएएच की होगी।
- गूगल भी इसी साल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल लेकर आ रही है।
iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा। ये इतना पावरफुल होगा कि फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज किया जा सकेगा। नए iPhone 8 की पूरी बॉडी ग्लास की होगी। जिसके चलते ये ज्यादा गर्म नहीं होगा। 3डी टच सेंसर को इस गर्मी से बचाने के लिए नई ग्रेफाइट लेयर होगी। इससे हीट का अहसास नहीं होगा। इस साल Apple तीन आईफोन लॉन्च करेगी। एक iPhone 8 (या iPhone X) होगा, बाकी दो आईफोन 7s के वर्जन होंगे।
- iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा। ये इतना पावरफुल होगा कि फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज किया जा सकेगा।
- नए iPhone 8 की पूरी बॉडी ग्लास की होगी। जिसके चलते ये ज्यादा गर्म नहीं होगा।
- मेटल (एल्युमीनियम) बॉडी में फोन के भीतर की गर्मी तेजी से बाहर निकलती है। ग्लास बॉडी में ऐसा नहीं होगा।
- 3डी टच सेंसर को इस गर्मी से बचाने के लिए नई ग्रेफाइट लेयर होगी। इससे हीट का अहसास नहीं होगा।
- इस साल Apple तीन आईफोन लॉन्च करेगी। एक iPhone 8 (या iPhone X) होगा, बाकी दो आईफोन 7s के वर्जन होंगे।
इन खासियतों के चलते iPhone 8 होगा महंगा
ओएलईडी डिस्प्ले : नए फोन में ओएलईडी डिस्प्ले होगा। हालांकि चर्चा है कि यह सिर्फ आईफोन 8 में होगा, 7एस और 7एस प्लस में नहीं।
3डी टच मॉड्यूल : यह स्क्रीन के नीचे 3डी टच सेंसर होगा। इसके कारण हर फोन की कॉस्ट करीब 5 डॉलर बढ़ेगी।
वायरलेस चार्जिंग : आईफोन 8 और आईफोन 7एस में वायरलेस चार्जिंग होगी। बाजार में वायरलेस चार्जिंग प्लेट पहले से हैं। इन पर रखने से फोन चार्ज होने लगता है। पर नया आईफोन चार्जिंग डिवाइस से 15 फीट की दूरी से भी चार्ज हो जाएगा। वक्त भी आधा लगेगा।
डुअल सिम को कर सकता है सपोर्ट
- फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने चीन के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में डुअल सिम कार्ड फीचर के लिए पेटेंट कराया है। ऐसी एक एप्लीकेशन अमेरिका से भी अप्रूव होने की खबर है।
- एप्पल ने हाई एंड सीरीज के फोन्स में अपना एक अलग स्टैंडर्ड मेनटेन किया है। अब तक एप्पल ने जितने फोन लॉन्च किए हैं वे सिंगल सिम वाले फोन हैं, लेकिन अब यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
ऐसे हो सकते हैं iPhone 8 के अन्य फीचर्स
> Curved या edge-to-edge display
> ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 8 4.7-inch और 5.5-inch वेरिएंट में आ सकता है।
> Dual-Camera
> A11 Processor
> वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ
सैमसंग और गूगल से होगा मुकाबला
- सैमसंग को गैलेक्सी एस7 में तो बैटरी में आग लगने की घटनाओं के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन एस8 और एस8 प्लस के बारे में जो जानकारियां सामने आई हैं उनसे लगता है कि इनमें काफी बदलाव किए गए हैं।
- इनका स्क्रीन साइज 5.8 इंच और 6.2 इंच का होगा। बैटरी 3,000 और 3,500 एमएएच की होगी।
- गूगल भी इसी साल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल लेकर आ रही है।
iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा। ये इतना पावरफुल होगा कि फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज किया जा सकेगा। नए iPhone 8 की पूरी बॉडी ग्लास की होगी। जिसके चलते ये ज्यादा गर्म नहीं होगा। 3डी टच सेंसर को इस गर्मी से बचाने के लिए नई ग्रेफाइट लेयर होगी। इससे हीट का अहसास नहीं होगा। इस साल Apple तीन आईफोन लॉन्च करेगी। एक iPhone 8 (या iPhone X) होगा, बाकी दो आईफोन 7s के वर्जन होंगे।






