BSNL का शानदार ऑफर, एक महीने तक करें FREE अनलिमिटेड कॉल्स
New Delhi : पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने रविवार को अपने ग्राहकों के लिए 144 रुपए की नई योजना पेश की। इस योजना के तहत ग्राहक एक महीने तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे।
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि योजना छह महीने के लिये वैध है। इसके तहत एक महीने के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की पेशकश की गई है। साथ ही इसमें 300 एमबी डाटा भी होगा।
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि योजना छह महीने के लिये वैध है। इसके तहत एक महीने के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की पेशकश की गई है। साथ ही इसमें 300 एमबी डाटा भी होगा।
ग्राहकों को दो नए पैक सौंपते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि कॉल पूरी तरह मुफ्त रहेगा। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगा। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने देश में 4,400 वाईफाई हॉटस्पॉट भी शुरू किया है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सभी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिलेड वॉयस कॉलिंग और डेटा की घोषणा कर रही हैं।



