Header Ads

  • Breaking News

    खुशखबरी: अब जियो सिम से किसी भी सिम में करिए फ्री रिचार्ज, पढ़ें पूरी खबर

    रिलायंस जियो धूम मचा रहा है, लेकिन बहुत से लोग इसकी स्पीड से खुश नहीं हैं, तो कोई इसकी सर्वीस से खुश नही है क्योंकि डिमांड बढ़ने की वजह से इसकी स्पीड कम हो गई है। वैसे जियो ने मार्केट में आते ही दूसरी कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। अभी तक यूजर्स को 10 से 20 एमबीपीएस की स्पीड से ही काम चलाना पड़ रहा है, लेकिन वे अपनी सेटिंग्स में बदलाव करके तेज स्पीड का मजा ले सकते हैं

    जब से जियो आया है लोगो को इंटरनेट का चस्का कुछ ज़्यादा ही हो गया है।
    ऐसे में जियो की टिप्स एंड ट्रिक यूट्यूब और सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है और आज हम आपको यही बताने वाले है की कैसे आप जियो सिम से अन्य सिम में फ्री अनलिमिटेड डाटा भेज सकते हो।
    लगा ना झटका!
    तो चलिए जानते कैसे जियो सिम से अनलिमिटेड बैलेंस किसी अन्य सिम में भेजा जा सकता है।


    Note-ये ट्रिक सोशल मीडिया से ली गयी गई, अगर काम नही करती तो हमारी जिम्मेदारी नही है इसलिए अपने रिस्क से करे।
    क्या क्या चाहिए इसके लिए--
    -जियो सिम जिसमे 1GB डाटा लिमिट हो

    - अन्य कोई और कंपनी का सिम (एयरटेल या वोडाफोन)

    - याद रखें एक बार में 25Rs और 200mb से ज़्यादा डाटा सेंड ना करे

    1. अपने 4g फोन में डायलर ओपन करे और ये कोड डाले, जो की जियो सिम से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल होता है

    *149#कोड#अमाउंट#मोबाइल नंबर

    सभी ऑपरेटर के कोड इस प्रकार है।

    VSNL-- --------283
    VODAFONE - 326
    AIRTEL --- -----473
    IDEA -------- ----327
    AIRCEL----------353
    DOCOMO--------198
    TELENOR------- 279


    2. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद कॉल बटन को दबाये।

    3. आपके सामने एक मैसेज आएगा की इनवैलिड कोड, लेकिन आप कुछ देर इन्तजार करे.

    4. लगभग 10-20 मिनिट वेट करने के बाद आपके पास एक रिचार्ज successfull का sms आएगा।

    5. अगर नही आता तो फिर से कोशिश करे लेकिन किसी अन्य नंबर पर।


    अगर आपको ये ट्रिक सही लगी तो अभी फॉलो बटन पर क्लिक करे और ऐसी ही जानकारी पाते रहे।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements