Header Ads

  • Breaking News

    मुकुल रॉय जल्द होंगे बीजेपी में शामिल, तोड़ सकते है TMC, अंदर तक काँप रही है ममाता बनर्जी

    आपको याद होगा दैनिक भारत ने 5 महीने पहले ही बताया था की तृणमूल के दूसरे सबसे बड़े नेता ममाता बनर्जी का साथ छोड़ेंगे
    मुकल रॉय अमित शाह के संपर्क में है और तृणमूल के 67 विधायक मुकुल रॉय के संपर्क में है

    और दैनिक भारत की खबर पर मुहर लगी नवरात्री में
    जब मुकुल रॉय ने तृणमूल से इस्तीफा दे दिया, और अभी हाल ही में दशहरा में उन्होंने अमित शाह को ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा

    मुकुल रॉय तृणमूल के दूसरे सबसे बड़े नेता थे, इनके संपर्क में तृणमूल के 67 या उस से ज्यादा विधायक है
    और जल्द ही मुकुल रॉय बीजेपी में इन तमाम विधायकों के साथ शामिल हो सकते है

    ये लोग ममाता बनर्जी की तानाशाही और हिन्दू विरोधी नीति से परेशान है
    और इसी कारण मुकुल रॉय ने भी इस्तीफा दिया है

    अब ममाता बनर्जी इतनी परेशान है की उन्होंने तृणमूल के अपने ही नेताओं पर इंटेलिजेंस को लगा दिया है
    ताकि उनपर नजर रखा जा सके
    अब ममाता बनर्जी को अपने अधिकतर नेताओं पर शक ही है, कहीं वो भी मुकुल रॉय की तरह उनका साथ न छोड़ दें, इसी कारण ममाता बनर्जी आजकल कुछ ज्यादा आक्रामक भी हो रही है

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements