हिन्दुस्तान को अगर ताकतवर बनाना है, तो अगला प्रधानमंत्री मुसलमान बने: किरण यादव
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हालिस करने वाली बिहार की किरण यादव अपने तमाम सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर लिखती आ रही हैं.वहीँ सोशल मीडिया पर उनसे हज़ारो लोग हर दिन जुड़ते हैं. उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि वह अगर किरण यादव ने फेसबुक पर हैलो भी लिख दें, तो उसे हजारों लाइक मिल जाते हैं।
किरण यादव अपने ज्यादातर पोस्ट में सरकारों पर हमले करती हैं, जिसे हजारों लोग शेयर व लाइक करते हैं. किरण ने अपनी एक Facebook पोस्ट पर लिखा है कि , हिन्दुस्तान में गोरक्षा के नाम पर हत्या करने वाले के बारे में पता हैं.यह सब क्या कर रहे हैं. दिन में गोरक्षक बन कर राजनीतिक करते हैं रात में पैसे लेकर गाय का कत्ल कराते और पैसे लेकर गाय का मांस गुजरात से महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश में पहुँचाते हैं।
किरण ने हाल ही में एक पोस्ट लिखी” जिस में उन्होंने कहा की हिन्दुस्तान को यदि ताकतवर बनाना है तो हिन्दुस्तान में अगला प्रधानमंत्री मुसलमान होना जरुरी है मैं दावा के साथ बोल रही हूँ जिस दिन हिन्दुस्तान में मुस्लिम प्रधानमंत्री बना उस दिन हिन्दुस्तान से लूट भ्रष्टाचार बलात्कार हत्या दंगा खत्म हो जाएगा.इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 765 साल हिन्दुस्तान में मुस्लिमो ने राज किया हिन्दुस्तान उस वक्त सोने की चिड़िया कहलाता था।
किरण यादव अपने ज्यादातर पोस्ट में सरकारों पर हमले करती हैं, जिसे हजारों लोग शेयर व लाइक करते हैं. किरण ने अपनी एक Facebook पोस्ट पर लिखा है कि , हिन्दुस्तान में गोरक्षा के नाम पर हत्या करने वाले के बारे में पता हैं.यह सब क्या कर रहे हैं. दिन में गोरक्षक बन कर राजनीतिक करते हैं रात में पैसे लेकर गाय का कत्ल कराते और पैसे लेकर गाय का मांस गुजरात से महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश में पहुँचाते हैं।
किरण ने हाल ही में एक पोस्ट लिखी” जिस में उन्होंने कहा की हिन्दुस्तान को यदि ताकतवर बनाना है तो हिन्दुस्तान में अगला प्रधानमंत्री मुसलमान होना जरुरी है मैं दावा के साथ बोल रही हूँ जिस दिन हिन्दुस्तान में मुस्लिम प्रधानमंत्री बना उस दिन हिन्दुस्तान से लूट भ्रष्टाचार बलात्कार हत्या दंगा खत्म हो जाएगा.इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 765 साल हिन्दुस्तान में मुस्लिमो ने राज किया हिन्दुस्तान उस वक्त सोने की चिड़िया कहलाता था।



