Header Ads

  • Breaking News

    पूरा खानदान इतने सालों में कुछ न कर सका पर राहुल गाँधी 6 महीनो में बदलकर रख देंगे देश

    राहुल गाँधी अमेठी पहुँचते है और वहां पर जाकर वो कहते है

    "देश में 2 बड़ी समस्या है एक किसानो की और एक बेरोजगारों की, मोदी फेल हो चुके है, वो हटे और मुझे मौका मिले, मैं 6 महीने में ये दोनों समस्या ख़त्म करके दिखा दूंगा"

    राहुल गाँधी ये बयान उस अमेठी में दे रहे है, जो उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश का सबसे पिछड़ा इलाका है
    2004 से खुद राहुल गाँधी यहाँ के सांसद है
    2004 से लेकर 2014 तक उनकी ही सरकार थी, फिर भी वो अमेठी तक के लिए कुछ न कर सके
    पर 6 महीने में पुरे देश से किसानो और बेरोजगारों की समस्या को ख़त्म कर देंगे


    चलिए जरा इनके ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें
    दूसरे की बात ही  छोड़िये, राहुल गाँधी के खानदान वालों ने क्या कमाल किये है, कम ही शब्दों में देखिये

    जवाहर लाल नेहरू - इन्होने देश पर 17 साल राज किया
    इंदिरा गाँधी - ये 15 सालों तक प्रधानमंत्री रही थी
    राजीव गाँधी - ये भी 5 सालों तक प्रधानमंत्री रहे थे
    सोनिया गाँधी - ये भी 10 साल भारत पर राज कर चुकी है

    राहुल गाँधी की मम्मी से लेकर पापा, दादी से लेकर परनाना इन्होने इतने सालों में किसानो बेरोजगारों के लिए कुछ किया होता तो आज भारत चीन से आगे होता
    पर इतने साल में राहुल गाँधी के खानदान वाले कुछ न कर सके, और वो राहुल गाँधी जिनको ये भी नहीं पता
    की आलू फैक्ट्री में नहीं बल्कि खेत में उगता है
    वो सिर्फ 6 महीनो में चमत्कार कर देंगे 

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements