Header Ads

  • Breaking News

    अभी अभी : सबसे बड़े आतंकी न ISIS को लेकर पाकिस्तान से मिली इतनी ख़ुफ़िया ख़बर की चीन-अमेरिका,भारत के उड़े होश !

    पाकिस्तान की नाक के निचे क्या-क्या नहीं होता आ रहा है लेकिन ये पाकिस्तान फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा.अमेरिका से पाकिस्तान को इतनी लताड़ पड़ी लेकिन फिर भी इस पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने नहीं आई.अब एक बड़ा खुलासा इस पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर हुआ है जिसे जानकर आप वो पुरानी कहावत बोलोगे कि कुत्ते की दूम कभी सीधी नहीं होती.

    पाकिस्‍तान भले ही कितने दावे कर ले कि उसकी सरजमीं से आतंकवाद को बढ़ावा नहीं मिल रहा है, मगर एक बार फिर उसकी पोल खुल गई है.पेशावर में एक आटा मिल से आतंकी संगठन आइएस का एक हेडक्‍वार्टर संचालित होते पाया गया है.जो चीन हमेशा से आंतकवाद पर पाकिस्तान का पक्ष लेता रहा है वो भी पाकिस्तान पर हुए इस खुलासे से खुद को शर्मिंदा महसूस करता हुआ पाया गया है.

    आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि ढाका ट्रिब्‍यून के अनुसार, पाक सुरक्षा बलों ने बताया कि पेशावर के बाहरी इलाके में मिल का पता लगा है और इसका एक हेडक्‍वार्टर के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा रहा था.सुरक्षा बलों की एक छापेमारी इसका पता चला.इस दौरान कम से कम दो आतंकी ढेर हो गए.

    सबसे बड़ी बात है लापरवाही की जो पाकिस्तान की तरफ से दिखी है उनकी नाक के निचे ISIS आंतकी अपनी आंतक की दुकान चलाते हैं लेकिन पाकिस्तान को इसकी खबर तक नहीं लगती.ये सिर्फ पाक का ड्रामा है अब फसने पर ये दिखाने का की वो आंतकियो पर करवाई कर रहे हैं.इनमें से एक की पहचान आतंकी संगठन के सरगना के तौर पर हुई है. दूसरा उसका साथी था. छापेमारी में पांच पाकिस्‍तानी सैनिक घायल भी हो गए. फिलहाल अब तक इस पर आइएस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

    source – http://hinduakhbar.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements