Header Ads

  • Breaking News

    सेना के जवान को थप्पड़ मारने वाली महिला को आई शरम, बोली-पैर पकड़कर मांगूगी माफी

    New Delhi: हाल ही में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वो सेना के जवान को गालियां देने के साथ थप्पड़ मार रही थी। गिरफ्तारी और जमानत के बाद अब इस महिला ने सेना के जवानों से माफी मांगी है। महिला का कहना है कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ और उसे अपने किए पर पछतावा है। महिला JCO महावीर सिंह के पैर पकड़कर माफी मांगने को तैयार है।

    Advertisements
    गौरतलब है कि  कुछ दिन पहले दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर पर इस महिला ने बीच रास्ते में उतरकर सेना के JCO महावीर सिंह को थप्पड़ मार दिऐ थे।  महिला के मुताबिक, कुछ लोग उसका पीछा करते हुए उसे छेड़ रहे थे और उसे लगा कि वो फौजी उन्हीं में से एक था, इसलिए उसने गाड़ी से उतरकर जवान को थप्पड़ मारा।
    घटना के बाद जेसीओ महावीर सिंह ने बताया था कि उनका ट्रक धीरे-धीरे चल रहा था, तभी अचानक उनके आगे चल रही कार टेढ़े-मेढ़े तरीके से चलने लगी। इस वजह से उन्हें ट्रक चलाने में दिक्कत हो रही थी। तभी कार में बैठी महिला स्मृति कालरा ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

    Advertisements
    ट्रक, गाड़ी से बमुश्किल 1-2 मीटर की दूरी पर रुका। इस बीच स्मृति गाड़ी से उतरी और उन्हें गालियां देने लगी। ड्राइवर के ट्रक से उतरने पर उसके साथ गलत व्यवहार किया। बवाल बढ़ता देख जब JCO महावीर सिंह ट्रक से उतरे तो महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। हांलाकि इसके बावजूद जवानों ने शालीनता बरती और महिला को जाने दिया।
    उस वक्त सड़क से गुजर रही एक दूसरी कार में सवार कुछ लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था, जो कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसकी इंडिका गाड़ी भी सीज कर दी।

    Source-liveindia.live

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements