होने वाले है चुनाव इसलिए हिन्दू बन गए राहुल गाँधी, गुजरात स्तिथि हिन्दू मंदिर में गए स्वांग करने
गुजरात क्या है की, पश्चिम बंगाल या केरल नहीं है
जहाँ हिन्दुओ का विरोध करके आदमी चुनाव जीत सकता है
गुजरात में हिन्दुओ की भावना बाकि राज्यों के मुकाबले थोड़ी अधिक जागरूक है
वहां आपको हिन्दू विरोधी तो बिलकुल नहीं दिखना चाहिए
राहुल गाँधी जो भगवान् राम को नहीं मानते, उन्होंने स्वयं ही कहा था की, "मैं तो नहीं मानता राम को"
वो राहुल गाँधी जिन्होंने मंदिर जाने वाले हिन्दुओ पर कहा था, "मंदिर जाने वाले लोग लड़कियां छेड़ने जाते है"
हिन्दुओ और मंदिरों के बारे में ऐसी सोच रखने वाले राहुल गाँधी आज स्वयं हिन्दू मंदिर गए
राहुल गाँधी गुजरात में है, और द्वारिकाधीश मंदिर गए
अब गाँधी अचानक से हिन्दू कैसे हो गए, ये भी हम आपको बता देते है
बात ये है की गुजरात में इसी साल बस कुछ ही महीनो बाद चुनाव होने है, पिछले सर्वे में आंकड़े आये थे की कांग्रेस जो पिछली बार 50 से अधिक सीट पायी थी वो
इस बार 30 से भी नीचे जा रही है
कारण कई है, केरल में इसी कांग्रेस ने गाय भी काटी है, जिस से गुजरात में हिन्दुओ की भावनाएं आहात हुई है
अब राहुल गाँधी को हिन्दू तो दिखना ही है, चूँकि चुनाव है
इसलिए स्वयं मंदिर गए
जबकि इनका तो विचार है की मंदिर जाने वाले लोग हवसी होते है, लड़कियां छेड़ते है
Source
जहाँ हिन्दुओ का विरोध करके आदमी चुनाव जीत सकता है
गुजरात में हिन्दुओ की भावना बाकि राज्यों के मुकाबले थोड़ी अधिक जागरूक है
वहां आपको हिन्दू विरोधी तो बिलकुल नहीं दिखना चाहिए
राहुल गाँधी जो भगवान् राम को नहीं मानते, उन्होंने स्वयं ही कहा था की, "मैं तो नहीं मानता राम को"
वो राहुल गाँधी जिन्होंने मंदिर जाने वाले हिन्दुओ पर कहा था, "मंदिर जाने वाले लोग लड़कियां छेड़ने जाते है"
Advertisements
राहुल गाँधी गुजरात में है, और द्वारिकाधीश मंदिर गए
अब गाँधी अचानक से हिन्दू कैसे हो गए, ये भी हम आपको बता देते है
बात ये है की गुजरात में इसी साल बस कुछ ही महीनो बाद चुनाव होने है, पिछले सर्वे में आंकड़े आये थे की कांग्रेस जो पिछली बार 50 से अधिक सीट पायी थी वो
इस बार 30 से भी नीचे जा रही है
कारण कई है, केरल में इसी कांग्रेस ने गाय भी काटी है, जिस से गुजरात में हिन्दुओ की भावनाएं आहात हुई है
अब राहुल गाँधी को हिन्दू तो दिखना ही है, चूँकि चुनाव है
इसलिए स्वयं मंदिर गए
जबकि इनका तो विचार है की मंदिर जाने वाले लोग हवसी होते है, लड़कियां छेड़ते है
Source




