Header Ads

  • Breaking News

    होने वाले है चुनाव इसलिए हिन्दू बन गए राहुल गाँधी, गुजरात स्तिथि हिन्दू मंदिर में गए स्वांग करने

    गुजरात क्या है की, पश्चिम बंगाल या केरल नहीं है
    जहाँ हिन्दुओ का विरोध करके आदमी चुनाव जीत सकता है

    गुजरात में हिन्दुओ की भावना बाकि राज्यों के मुकाबले थोड़ी अधिक जागरूक है
    वहां आपको हिन्दू विरोधी तो बिलकुल नहीं दिखना चाहिए

    राहुल गाँधी जो भगवान् राम को नहीं मानते, उन्होंने स्वयं ही कहा था की, "मैं तो नहीं मानता राम को"

    वो राहुल गाँधी जिन्होंने मंदिर जाने वाले हिन्दुओ पर कहा था, "मंदिर जाने वाले लोग लड़कियां छेड़ने जाते है"

    Advertisements
    हिन्दुओ और मंदिरों के बारे में ऐसी सोच रखने वाले राहुल गाँधी आज स्वयं हिन्दू मंदिर गए
    राहुल गाँधी गुजरात में है, और द्वारिकाधीश मंदिर गए

    अब गाँधी अचानक से हिन्दू कैसे हो गए, ये भी हम आपको बता देते है
    बात ये है की गुजरात में इसी साल बस कुछ ही महीनो बाद चुनाव होने है, पिछले सर्वे में आंकड़े आये थे की कांग्रेस जो पिछली बार 50 से अधिक सीट पायी थी वो
    इस बार 30 से भी नीचे जा रही है

    कारण कई है, केरल में इसी कांग्रेस ने गाय भी काटी है, जिस से गुजरात में हिन्दुओ की भावनाएं आहात हुई है
    अब राहुल गाँधी को हिन्दू तो दिखना ही है, चूँकि चुनाव है
    इसलिए स्वयं मंदिर गए

    जबकि इनका तो विचार है की मंदिर जाने वाले लोग हवसी होते है, लड़कियां छेड़ते है

    Source

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements