Header Ads

  • Breaking News

    जवानों को बुलेट-प्रूफ जैकेट और गाड़ियाँ देकर मोदी व् राजनाथ ने दिए खतरनाक आदेश, महबूबा सन्न !

    श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चार दिनों के लिए जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. आज उन्होंने वो काम कर दिया, जिसकी जवानों को सबसे ज्यादा जरुरत थी और जिसकी ओर कांग्रेस ने कभी ध्यान नहीं दिया. छाती तानकर दुश्मन की गोली का सामना करने वाले जवानों को राजनाथ सिंह ने बुलेट प्रूफ गाड़ियाँ और बुलेट प्रूफ जैकेट देते हुए कहा कि अब बेफिक्र होकर सारे आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मौत के घाट उतार दो.

    बुलेट-प्रूफ जैकेट दे रहा हूँ, ठोक दो आतंकियों को !
    आज उन्होंने पुलिस के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों की सभी मांगें पूरी कर रहा हूँ. सभी पुलिस थानों को बुलेट प्रूफ गाड़ियाँ दे रहा हूँ, सभी जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट दे रहा हूँ, बस आप दहशतगर्दी से घाटी को मुक्त कर दीजिये. सभी आतंकियों को ठोक डालिये और कश्मीर को फिर से स्वर्ग बना दीजिये. मुझे आशा है कि आप लोग यह काम करके दिखाएंगे क्योंकि आप सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर फोर-फ्रंट पर लड़ रहे हैं.
    उन्होंने कहा कि यदि कश्मीर पुलिस इसी तरह सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकियों का सफाया करेगी तो कश्मीर फिर से स्वर्ग बनकर रहेगा, दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को स्वर्ग बनने ने नहीं रोक सकती.
    राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, वो सभी से अपील करते हैं कि यदि कोई शिकवा या शिकायत हो तो सीधा हमसे बातचीत करें, वो खुले दिल से बातचीत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पीएम मोदी का सन्देश देते हुए कहा कि पीएम मोदी आप लोगों की बहादुरी से बहुत खुश हैं और आपको सलाम भेजा है. घाटी को आतंक से मुक्त करने के लिए आपने बहुत शहादत दी है और आपकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

    आतंकियों को मार गिराने की हुंकार !
    जवानों को बुलेट प्रूफ गाड़ियां व् जैकेट देने के बाद राजनाथ सिंह ने आतंकियों के मुँह पर करारा तमाचा लगाते हुए कहा कि इन दहशतगर्दों को केवल आतंक फैलाने से मतलब है, उन्हें कुछ और नहीं चाहिए. उन्हें लगता है कि अपराध और जिहाद करने से उन्हें जन्नत मिलेगी, क्या उन्हें यह नहीं मालूम है कि हमारे जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान और सारे सीआरपीएफ व् सेना के जवान यदि किसी को जन्नत बनाना चाहते हैं तो इस कश्मीर को जन्नत बनाना चाहते हैं.

    सेना कश्मीर को जन्नत बनाना चाहती है लेकिन आतंकियों ने इसे नरक बना रखा है. उन्होंने कहा कि जन्नत कहीं और नहीं बल्कि इसी हिन्दोस्तान के कश्मीर में ही है. उन्होंने सभी से अपील की कि जिस कश्मीर को सदा जन्नत के नाम से जाना जाता रहा है, कश्मीर फिर से उसी जन्नत के रूप में जाना जाएगा, इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.

    वहीँ जवान बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के बाद काफी संतुष्ट व् खुश दिखाई दिए. गृहमंत्री से मिलकर जवानों ने अपनी ख़ुशी भी जाहिर की.

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements