Header Ads

  • Breaking News

    नवरात्र में हिन्दू संगठनों की मांग- बंद की जाए मीट और अंडे की दुकानें, मस्जिद से लाउडस्पीकर भी हटे

    कई हिन्दू संगठनों ने दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में नवरात्र के दौरान प्रशासन से मीट और अंडे की दुकानों की बंद कराने की मांग की है। इन संगठनों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने की भी मांग की है। ग्रेटर नोएडा के दो मंदिर के महंतों ने भी प्रशासन से अपील कर इन दुकानों को बंद कराने की अपील की है। गौरक्षा हिन्दू दल के पदाधिकारियों ने प्रशासन को साफ चेताया है कि अगर बुधवार से जिले में कहीं भी मीट,
    https://drive.google.com/file/d/0B3MuIgm_aG66dE1ILXEzM2lDVU0/view
    चिकन या मटन बेचा गया तो वे खुद इन दुकानों को बंद करा देंगे। गौरक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री वेद नागर ने कहा कि उन्होंने डीएम को मंगलवार को कहा है और इस बावत प्रशासन को पत्र लिखकर मीट की दुकानों को बंद कराने और मस्जिद से लाउडस्पीकर को उतरवाने की मांग की है। वेद प्रकाश नागर ने कहा है कि नवरात्र का त्योहार 21 सितंबर से शुरू हो रहा है और इस दौरान किसी भी जीव की हत्या नहीं होनी चाहिए।नागर ने होटलों और ढाबों में नॉनवेज खाना बांटे जाने पर भी रोक लगाई है।

    Advertisements
    मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के पीछे तर्क देते हुए हिन्दू संगठन के नेता बताते हैं कि पूर्व की अखिलेश सरकार ने रमजान के समय कई स्थानों पर मंदिरों में लाउडस्पीकर बंद करवा दिये थे । इसलिए नवरात्र में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने चाहिए। संगठन के नेताओं ने पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें जबरन बंद करवा दी थी। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी पहले तो इन संगठनों ने एसपी सरकार और जिला प्रशासन से ही मीट दुकानें बंद कराने की मांग की लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं मिलन के बाद इन लोगों ने खुद दुकाने बंद कराई। हालांकि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान दादरी पुलिस प्रशासन ने सभी नॉनवेज दुकानों को बंद करने का फरमान सुनाया था। इसके बाद सभी दुकानें बंद रहीं।
    Source-Jansatta.com

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements