Header Ads

  • Breaking News

    "अबकी बार मोदी सरकार" का नारा देने वाले अजय सिंह ने 600 करोड़ में खरीदा NDTV !

    अभी की सबसे बड़ी खबर ये है की NDTV को उसका नया मालिक मिल गया है
    अब NDTV प्रनॉय रॉय के मालिकाना हक़ में नहीं है

    स्पाइस जेट के मालिक अजय सिंह ने 600 करोड़ रुपए में NDTV के अधिक शेयर खरीद लिए है
    और इसी के साथ अजय सिंह NDTV के नए मालिक बन गए है

    अजय सिंह स्पाइस जेट नामक विमान कंपनी के मालिक है, और ये बीजेपी के कोर टीम के मेंबर भी रहे है
    आपको बीजेपी का 2014 में एक नारा याद होगा

    Advertisements
    "अबकी बार मोदी सरकार"
    ये नारा अजय सिंह ने ही बनाया था, अजय सिंह बीजेपी के बेहद करीबी हैं, और हिंदूवादी रहे है

    अजय सिंह के NDTV का मालिक बनने के बाद से ही NDTV के हिन्दू विरोधी कर्मचारियों, पत्रकारों, और खासकर कांग्रेस के नेताओं में खलबली है

    बताया जा रहा है की, NDTV का नाम भी बदला जायेगा
    और तमाम हिन्दू विरोधी कर्मचारियों को NDTV से बाहर किया जायेगा, NDTV की पूरी तस्वीर ही अगले कुछ दिनों में बदल जाएगी

    कांग्रेस पार्टी के नेता तो अभी से रोने भी लगे है, देखिये संजय झा ने क्या लिखा

    Advertisements
    संजय झा का कहना है की, NDTV ने बहुत अच्छे पत्रकार दिए है, मैं कामना करता हूँ की ऐसे अच्छे पत्रकारों को निकाला नहीं जायेगा

    बता दें की NDTV मूल रूप से वामपंथी न्यूज़ एजेंसी रही है, भारत और हिन्दू विरोध करती आयी है
    पर अब NDTV को बिलकुल बदल कर रख दिया जायेगा चूँकि अब NDTV के मालिक है  अजय सिंह

    Source

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements