ईद की नमाज़ के बाद पाकिस्तान की मस्जिद में ब्लास्ट, 5 मरे कई दर्जन घायल !
खुद पाकिस्तान डसा जा रहा है अपने पाले हुए नागों से। जहां एक ओर पाकिस्तान से पनपा आतंकवाद देश विदेश पर हमला कर अपना वर्चस्व स्थापित करने में लगा है तो वहीं दूसरी तरफ अब वो ही आतंकवाद अपने ही आका को तबाह करने में लगा हुआ है।
पाकिस्तान में आज यानि बकरी ईद पर ही मोहमंद एजेंसी के शती मीना में हुआ विस्फोट। बता दें कि यह आतंकी हमला कोई पहली बार पाकिस्तान में नहीं हुआ है इससे पहले भी कई आतंकी घटनाये सामने आई है।
यह विस्फोट मोहमंद एजेंसी के शती मीना में आज ईद की नमाज के तुरंत बाद हुआ। बम विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और दो बुजुर्ग घायल हो गये। अब क्या जवाब देगा पाकिस्तान अपने देश में ही हुए इस आतंकी हमले का?
क्या अब भी पाकिस्तान आतंकियों के पक्ष में खड़ा रहेगा.... हा रह भी सकता है क्योकि किसकी फितरत नहीं बदलती। पाकिस्तानी के अखबार'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने इस विस्फोट की पुष्टि की है। जब ईद की नमाज़ के बाद कबायली लोग घर लौट रहे थे तभी यह बम विस्फोट हुआ।
ईद में लहू में नहाया पाकिस्तान ..मस्जिद में ब्लास्ट , 5 मरे , कई घायलअख़बार के मुताबिक मृतकों की पहचान शाद अली, माज और फकीर हुसैन के रूप में की गयी है। विस्फोट में दो बुजुर्ग मलाक अली रहमान और मलाक कच घायल हो गये। उन्हें खार बजौर एजेंसी मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौर हो कि पिछले सप्ताह अंबर में दो आतंकवादी घटनाओं में पांच लोगों के घायल होने के बाद राजनीतिक प्रशासन ने कबायली जिरगा को तलब किया था, जहां बुजुर्गों ने लोगों से ईद के दौरान सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में प्रशासन को जानकारी देने का अनुरोध किया था।
Source-Dainik-bharat.com
पाकिस्तान में आज यानि बकरी ईद पर ही मोहमंद एजेंसी के शती मीना में हुआ विस्फोट। बता दें कि यह आतंकी हमला कोई पहली बार पाकिस्तान में नहीं हुआ है इससे पहले भी कई आतंकी घटनाये सामने आई है।
यह विस्फोट मोहमंद एजेंसी के शती मीना में आज ईद की नमाज के तुरंत बाद हुआ। बम विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और दो बुजुर्ग घायल हो गये। अब क्या जवाब देगा पाकिस्तान अपने देश में ही हुए इस आतंकी हमले का?
क्या अब भी पाकिस्तान आतंकियों के पक्ष में खड़ा रहेगा.... हा रह भी सकता है क्योकि किसकी फितरत नहीं बदलती। पाकिस्तानी के अखबार'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने इस विस्फोट की पुष्टि की है। जब ईद की नमाज़ के बाद कबायली लोग घर लौट रहे थे तभी यह बम विस्फोट हुआ।
ईद में लहू में नहाया पाकिस्तान ..मस्जिद में ब्लास्ट , 5 मरे , कई घायलअख़बार के मुताबिक मृतकों की पहचान शाद अली, माज और फकीर हुसैन के रूप में की गयी है। विस्फोट में दो बुजुर्ग मलाक अली रहमान और मलाक कच घायल हो गये। उन्हें खार बजौर एजेंसी मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौर हो कि पिछले सप्ताह अंबर में दो आतंकवादी घटनाओं में पांच लोगों के घायल होने के बाद राजनीतिक प्रशासन ने कबायली जिरगा को तलब किया था, जहां बुजुर्गों ने लोगों से ईद के दौरान सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में प्रशासन को जानकारी देने का अनुरोध किया था।
Source-Dainik-bharat.com




